मुंबई। Maharashtra Government Oath Ceremony: महाराष्ट्र में अब से थोड़ी देर में महायुति सरकार का गठन होने जा रहा है। देवेंद्र फडणवीस आज तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली । शपथ ग्रहण मुंबई के आजाद मैदान में शाम 5:30 शुरू हुआ। वहींं देवेंद्र फडणवीस के साथ ही शिवसेना से एकनाथ शिंदे और एनसीपी से अजित पवार डिप्टी सीएम के रूप में शपथ ली। वहीं आज के इस शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और NDA शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री व अन्य NDA नेता मौजूद रहे।
बता दें कि, अजित पवार छठी बार डिप्टी CM बने। वे महाविकास अघाड़ी और महायुति सरकार में डिप्टी CM रह चुके हैं। अजित पवार, 65 वर्षीय, 2023 से महायुति की सरकार में डिप्टी सीएम हैं। 2019 में, उन्होंने देवेंद्र फडणवीस के साथ शपथ ली थी और 80 घंटे की एनडीए सरकार में डिप्टी सीएम रहे थे, लेकिन बाद में उन्होंने NDA से समर्थन वापस ले लिया और महाविकास अघाड़ी की सरकार में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में सरकार बनाई।
इससे पहले भी संभाला डिप्टी सीएम का पद
Maharashtra Government Oath Ceremony: बता दें कि, कांग्रेस के पूर्व सीएम पृथ्वीराज चव्हाण के कार्यकाल नवंबर 2010 से सितंबर 2012 और अक्टूबर 2012 से सितंबर 2014 के दौरान अजित पवार ने दो बार डिप्टी सीएम का पद संभाल लिया था। 2019 में, उन्होंने सुबह-सुबह राजभवन में देवेंद्र फडणवीस के साथ शपथ ली। हालाँकि, ये सरकार सिर्फ 80 घंटे तक चलती रही। उसके बाद उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास अघाड़ी सरकार में चौथी बार शपथ ली और दिसंबर 2019 से जून 2022 तक अजित डिप्टी सीएम रहे।