Budget 2025 for Senior Citizens: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में मोदी 3.0 का पूर्ण बजट पेश कर दिया है। बता दें कि, ये बजट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आठवां बजट था। इसी के साथ निर्मला सीतारमण के नाम पर लगातार आठ बार बजट पेश करने का अनोखा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। अब बात करें बजट में वरिष्ठ नागरिकों के लिए की गई घोषणाओं की तो इस साल वरिष्ठ नागरिकों के लिए वित्त मंत्री ने अपना पिटारा खोलकर उन्हें बड़ी सौगात दी हैं।
वरिष्ठ नागरिकों को 1 लाख रुपये तक टैक्स में छूट
वित्त मंत्री ने वरिष्ठ नागरिकों को टैक्स में भी छूट दी है। बता दें कि, पहले वरिष्ठ नागरिकों को टैक्स में 50 हज़ार रुपये तक की छूट दी जाती थी, जिसे अब दोगुना कर दिया गया है। अब यह छूट 1 लाख रुपये तक कर दी गई है। इतना ही नहीं टैक्स डिडक्शन में अब वरिष्ठ नागरिक 4 साल तक अपडेटेड रिटर्न भर सकेंगे। इसके अलावा बजट में वरिष्ठ नागरिकों के लिए टीडीएस की लिमिट बढ़ाकर 10 लाख रुपये कर दी गई है।
Budget 2025 में वरिष्ठ नागरिकों के लिए क्या घोषणाएं की गई?
वित्त मंत्री ने वरिष्ठ नागरिकों को टैक्स में भी छूट दी है। बता दें कि, पहले वरिष्ठ नागरिकों को टैक्स में 50 हज़ार रुपये तक की छूट दी जाती थी, जिसे अब दोगुना कर दिया गया है। अब यह छूट 1 लाख रुपये तक कर दी गई है। इतना ही नहीं टैक्स डिडक्शन में अब वरिष्ठ नागरिक 4 साल तक अपडेटेड रिटर्न भर सकेंगे। इसके अलावा बजट में वरिष्ठ नागरिकों के लिए टीडीएस की लिमिट बढ़ाकर 10 लाख रुपये कर दी गई है।
बजट 2025 में टीडीएस की सीमा में क्या बदलाव किया गया है?
बजट में वरिष्ठ नागरिकों के लिए टीडीएस की लिमिट बढ़ाकर 10 लाख रुपये कर दी गई है।
सीनियर सिटीजन के लिए टैक्स कटौती की नई सीमा क्या है?
वरिष्ठ नागरिकों के लिए टैक्स कटौती की सीमा 50,000 रुपये से बढ़ाकर 1,00,000 रुपये कर दी गई है।