Budget Session 2025 Day 4 Live: नई दिल्ली। संसद के बजट सत्र में आज चौथे दिन पीएम मोदी करीब 5 बजे राष्ट्रपति के अभिभाषण पर जवाब देंगे। वहीं 6 फरवरी, 2025 को पीएम मोदी राज्यसभा को संबोधित करेंगे। माना जा रहा है कि, आज विपक्ष नेता राहुल गांधी और कांग्रेस टारगेट पर हो सकते हैं। साथ ही सदन में कांग्रेस की राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी और लोकसभा के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव आ सकता है। इस पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच हंगामे की आशंका है।
बता दें कि, इससे पहले सोमवार को कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर जवाब दिया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति का अभिभाषण वैसा नहीं था, जैसा होना चाहिए था। ये अभिभाषण अलग होना चाहिए। राहुल गांधी ने चीन के कब्जे को लेकर भी सवाल उठाया था।
Budget Session 2025 Day 4 Live: मालूम हो की संसद का बजट सत्र शुक्रवार (31 जनवरी) से शुरू हुआ है। पहला सत्र 31 जनवरी से 13 फरवरी तक और दूसरा सत्र 10 मार्च से 14 अप्रैल तक होगा। इस सत्र में 16 बिल आ सकते हैं, जिसमें से 12 बिल 2024 के मानसून और विंटर सेशन में लाए गए थे।
पीएम मोदी आज किस विषय पर भाषण देंगे?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राष्ट्रपति के अभिभाषण पर जवाब देंगे, जिसमें वे सरकार की नीतियों और आगामी योजनाओं पर अपनी बात रख सकते हैं।
पीएम मोदी राज्यसभा को कब संबोधित करेंगे?
पीएम मोदी 6 फरवरी, 2025 को राज्यसभा को संबोधित करेंगे।
विपक्ष की ओर से क्या प्रतिक्रिया हो सकती है?
माना जा रहा है कि विपक्ष, विशेष रूप से कांग्रेस, पीएम मोदी के भाषण पर तीखी प्रतिक्रिया दे सकता है और सदन में हंगामे की संभावना है।
सोनिया गांधी और पप्पू यादव पर विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव क्यों आ सकता है?
सत्ता पक्ष के अनुसार, सोनिया गांधी (राज्यसभा सांसद) और पप्पू यादव (लोकसभा निर्दलीय सांसद) के बयानों या कार्यों से संसदीय नियमों का उल्लंघन हुआ है, जिसके चलते यह प्रस्ताव लाया जा सकता है।
क्या सदन की कार्यवाही प्रभावित हो सकती है?
हाँ, सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच टकराव की आशंका के चलते सदन की कार्यवाही बाधित हो सकती है।