बिलासपुर। नाबालिग लड़की को प्रेम जाल में फंसाकर भगाने और उसके साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं नाबालिग लड़की को आरोपी के पास से बरामद कर लिया गया है.
यह मामला सीपत थाना क्षेत्र का है. यहां रहने वाली नाबालिग लड़की को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला-फुसलाकर भगा ले जाने की शिकायत दर्ज की गई थी. इस आधार पर सीपत थाना में धारा 137(2) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू की गई. जांच के दौरान पुलिस ने बीते 9 मार्च को अपहृत नाबालिग लड़की को बाम्हू में रहने वाले आरोपी शुभम साहू के कब्जे से बरामद किया.
जांच में सामने आया कि आरोपी शुभम साहू ने नाबालिग लड़की को अपने प्रेम जाल में फंसाया और बहला-फुसलाकर उसे अपने साथ भगा ले गया. इसके बाद उसने लड़की का शारीरिक शोषण भी किया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 87, 64 और पोक्सो एक्ट की धारा 4, 6 के तहत कार्रवाई शुरू की है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.