रायपुर. राष्ट्रपित द्रौपदी मुर्मू आज छत्तीसगढ़ दौरे पर रायपुर पहुंची थीं. वे विधानसभा के रजत जयंती समारोह में शामिल होने के बाद वापिस दिल्ली रवाना हो गई हैं. उनके आगमन को लेकर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्होंने नक्सलवाद के विषय को चिन्हित किया है. राष्ट्रपति ने कहा समूचे देश में यह चर्चा है कि सशस्त्र नक्सलिज्म अब समाप्त होने वाला है. छत्तीसगढ़ में भी यह अंतिम चरण में है.
हाईटेक हथियारों को लेकर डिप्टी सीएम शर्मा का बयान:
नक्सलियों के पास हाइटेक हथियार उपलब्ध होने के मामले में डिप्टी सीएम शर्मा ने कहा कि अगर उनके पास हाईटेक हथियार हैं, तो जवानों के पास भी हाईटेक हथियार हैं. डिप्टी सीएम शर्मा ने कहा कि जब हमने केंद्रीय गृहमंत्री के सामने इस बात को रखा कि जवानों के लिए हाईटेक हथियार की आवश्यकता है, तो उन्होंने 20 दिन के अंदर हाइटेक हथियार उपलब्ध कराए. अब बस्तर फाइटर्स के पास भी पर्याप्त हथियार हैं.
वहीं नक्सलियों तक हथियार पहुंचने को लेकर डिप्टी सीएम व गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि नक्सलियों के पास जो हथियार हैं, उनमें से कुछ पुराने मुठभेड़ से लूटे हुए हथियार हैं और कुछ हथियार ऐसे भी है जिन्हें वे बाहर से प्राप्त करते हैं.
हथियारों के लिए नक्सलियों के पास है पूरा चैन
उन्होंने आगे कहा कि हथियारों के लिए नक्सलियों के पास पूरा चैन है. इनका लीगल बेस है, सोशल बेस है, अर्बन बेस है, इकॉनमी बेस भी है. डिप्टी सीएम शर्मा ने कहा कि इन सभी विषयों पर हम काम कर रहे हैं. यह पूरा चैन खत्म होगा.
नक्सलवाद को लेकर कहा – लड़ाई अब निर्णायक चरण में पहुंच चुकी है
बता दें, राष्ट्रपति ने आज छत्तीसगढ़ विधानसभा के रजत जयंति समारोह में सदस्यों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि “मुझे जानकारी दी गई है कि यह लड़ाई अब निर्णायक चरण में पहुंच चुकी है. नक्सल प्रभावित जिलों के लोग विकास के साथ आगे बढ़ना चाहते हैं और जल्द ही यह समस्या समाप्त हो जाएगी.”