Advertisement Carousel

अनजान नंबर को क्लिक करना पड़ा भारी, दो प्रोफेसरों ने गंवाए 90 हजार…

भिलाई। वाट्सऐप पर आए एक अनजान नंबर को क्लिक करना बीआईटी के प्राचार्य, डीन और प्रोफेसर्स को भारी पड़ गया और दो प्रोफेसरों ने 45-45 हजार रुपए साइबर ठग के दिए अकाउंट नंबर पर गूगलपे के जरिए भेज दिया। प्रोफोसरों को लगा कि उनके साथी रुपए मांग रहे हैं। बीआईटी प्राचार्य डॉ. अरुण अरोरा ने बताया कि गुरुवार दोपहर को मोबाइल पर ब्ल्यू डॉट के नंबर से कॉल आया।

उसने बोला कि पार्सल आया है, लेकिन एड्रेस नहीं मिल रहा है। एड्रेस मैसेज करने के लिए उसने एक नंबर भेजा। जैसे ही नम्बर को क्लिक किया। कॉल फारवर्ड होने लगा। वाट्सऐप बंद हो गया। दो प्रोफेसर अभिजित दास और हीना मिश्रा 45-45 हजार रुपए ठगी के शिकार हो गए। उन्होंने इसकी शिकायत 1930 पर कर दिया है।

डीन और 6 प्रोफेसर्स के मोबाइल पर आए कॉल

डीन संतोष सार ने बताया कि कॉलेज में ब्लू डॉट से पार्सल आते रहते हैं। साइबर ठग ने प्रो. मौसम शर्मा, प्रो. अभिजित दास, प्रो. हीना मिश्रा, प्रो. अनुपम अग्रवाल, प्रो. अभिषेक वर्मा, प्रो. सुनील और प्रो. सक्सेना के मोबाइल पर पार्सल आने के कॉल किए गए और मोबाइल हैक कर लिया।