कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का निधन, कार्डियक अरेस्ट के बाद 10 अगस्त से थे वेंटिलेटर पर
मुंबई। लोकप्रिय हास्य-अभिनेता राजू श्रीवास्तव अंतत: जिंदगी की जंग हार गए। बीते लगभग डेढ़ महीने से जीवन रक्षक प्रणाली (वेंटिलेटर) पर रहे राजू श्रीवास्तव ने बुधवार को आखिरी सांस ली। वे 58 वर्ष के थे।
पिछले महीने 10 अगस्त को जिम में वर्जिश के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ी और इसके बाद उन्हें दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती करवाया गया था जहां उसी दिन उनकी एंजियोप्लास्टी हुई थी।
उनके देहावसान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित देश की प्रमुख हस्तियों ने शोक व्यक्त किया है। 25 दिसंबर 1963 को कानपुर में जन्में राजू श्रीवास्तव का असली नाम सत्य प्रकाश श्रीवास्तव था और वो गजोधर भैया के नाम से मशहूर हुए थे।
राजू के पिता रमेश चंद्र श्रीवास्तव एक कवि थे। राजू के अंदर मंचीय प्रस्तुतियों में जो कॉन्फिडेंस था, यह उन्हें उनके पिता से ही मिला था।
सफर नहीं था आसान, कभी मुंबई
में ऑटो चलाकर भी किया गुजारा
अपनी कॉमेडी से फैंस को हंसा-हंसाकर लोटपोट कर देने वाले मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के लिए कानपुर से मुंबई आकर कॉमेडी किंग बनने का सफर आसान नहीं था।
इस मुकाम को हासिल करने के लिए राजू श्रीवास्तव ने कड़ी मेहनत की। बचपन से ही राजू श्रीवास्तव मासूमियत भरे अंदाज में कॉमेडी किया करते थे।
उन्हें कॉमेडी करना पसंद था लेकिन परिवार वालों को उनका यह शौक टेंशन दिया करता था। दूसरी तरफ उनकी कॉमेडी का जो स्टाइल था वो किसी भी उदास चेहरे पर बड़ी सी मुस्कुराहट ला सकता था।
राजू श्रीवास्तव ने अपनी जिंदगी में काफी मुश्किलों का सामना किया। कॉमेडी किंग बनने तक का सफर उनके लिए आसान नहीं था। यहां पहुंचने के लिए राजू श्रीवास्तव में बहुत स्ट्रगल किया।
जब राजू श्रीवास्तव कानपुर से मुंबई काम की तलाश में आए तो उनके पास जेब में पैसे नहीं थे। तब वो तंगी की हालत में ऑटो चलाकर अपना गुजारा करते थे।
अमिताभ बच्चन ने भी उनका साथ
निभाया, शुरू में मिले छोटे-छोटे रोल
राजू श्रीवास्तव ने फिल्मों में छोटे-छोटे रोल करके अपने करियर की शुरुआत की थी। उनके संघर्ष के दिनों में अभिनेता अमिताभ बच्चन ने भी उन्हें प्रोत्साहित किया।
अमिताभ बच्चन की ‘मैं आजाद हूं’ और ‘लाल बादशाह’ में उन्हें मौका मिला। फिर उन्होंने राजश्री प्रोडक्शंस की फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ और ‘बाजीगर’ में भी छोटी-छोटी भूमिकाएं की। हालांकि इससे उन्हें आगे का रास्ता मिला लेकिन दर्शकों को दिलों में उनकी पहचान काफी बाद में बनीं।
बाद के दौर में राजू ने ‘आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया’, ‘मुंबई टू गोवा’ और ‘मैं प्रेम की दीवानी हूं’ जैसी तमाम फिल्मों में नजर आए।
छोटा परदा लकी साबित हुआ राजू के लिए
राजू ने भले ही अपनी शुरूआत बड़े परदे से की थी लेकिन उनके करियर के लिए अहम मोड़ छोटा परदा साबित हुआ। राजू श्रीवास्तव शो टी टाइम मनोरंजन में नजर आते थे।
उनके साथ इस शो में सुरेश मेनन और बृजेश हीरजी भी थे। हालांकि राजू श्रीवास्तव को लोकप्रियता ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ शो से मिली। इस शो के जरिए राजू ने गजोधर भैया बनकर लाखों करोड़ों फैंस का दिल जीत लिया।
राजू इस शो के विनर नहीं बन पाए लेकिन उन्होंने शो के जरिए अपनी एक अलग पहचान बनाई। इस शो के बाद राजू श्रीवास्तव घर-घर में मशहूर हो गए और फिर उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
राजू श्रीवास्तव बिग बॉस सीजन-3 में भी नजर आए इस शो में भी वो विनर नहीं बने लेकिन अपनी कॉमेडी से सभी को बहुत एंटरटेन किया। इसके अलावा साल 2013 में राजू श्रीवास्तव अपनी पत्नी के साथ नच बलिए सीजन 6 में भी थिरकते नजर आए थे।
राजनीति में भी आजमाई किस्मत
राजू श्रीवास्तव ने राजनीति में भी किस्मत आजमाई थी। 2014 के लोकसभा चुनाव में समाजावदी पार्टी ने उन्हें कानपुर सीट से उम्मीदवार बनाया था लेकिन उन्होंने यह कहते हुए टिकट लौटा दिया था कि उन्हें पार्टी के स्थानीय कार्यकर्ताओं का समर्थन नहीं मिल रहा है।
बाद में उन्होंने उसी साल 2014 में बीजेपी ज्वाइन कर ली थी। वर्तमान में राजू उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष भी थे।
दादा मोनी अशोक कुमार
की बेटी भारती नहीं रही
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर रहे दादा मोनी उर्फ कुमार की बेटी भारती जाफरी का मंगलवार 20 सितंबर को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया है।
भारती के निधन पर बॉलीवुड के बहुत से कलाकारों ने दुख व्यक्त किया है। भारती जाफरी ने ‘हजार चौरासी की मां’, ‘सांस’ और ‘दमन: अ विक्टिम ऑफ मैरिटल वॉयलेंस’ जैसी कुछ बेहद पॉपुलर बॉलीवुड फिल्मों में काम किया था।
भारती जाफरी के दामाद कंवलजीत सिंह ने सोशल मीडिया पर उनके बारे में एक बेहद भावुक पोस्ट शेयर किया है।
उन्होंने कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, ‘हमारी प्यारी भारती जाफरी, बेटी, बहन, बीवी, मां, दादी, नानी, चाची, पड़ोसी, दोस्त और बेहद प्रेरक हमें 20 सितंबर को छोड़कर चली गईं।
हम उन्हें दोपहर 1.30 बजे घर लेकर आए। उनका अंतिम संस्कार चेंबूर के श्मशान में किया जाएगा।’
भारती जाफरी ने पहली शादी विरेंदर पटेल से की थी जिनसे उनकी बेटी अनुराधा पटेल हैं। इसके बाद उन्होंने एक्टर सईद जाफरी के भाई हामिद जाफरी से शादी की थी। रूपा वर्मा, प्रीति गांगुली और अरूप गांगुली उनके भाई-बहन हैं।