Advertisement Carousel

शीतलहर का असर : 10 जनवरी तक बंद रहेंगे प्रायमरी स्कूल, DEO ने जारी किया आदेश

अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले में इन दिनों कड़ाके की ठंड के चलते स्कूली बच्चों को राहत देने शिक्षा विभाग ने बड़ा फैसला लिया है। डीईओ की ओर से जिले की सभी प्राथमिक शालाओं को 10 जनवरी तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। शिक्षक और स्टॉफ ही स्कूल आएंगे।

बता दें कि मौसम विभाग ने सरगुजा संभाग के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ सकती है। सुबह और देर शाम शीतलहर जैसी स्थिति बनी हुई है।

शिक्षा विभाग के इस फैसले से अभिभावकों ने राहत की सांस ली है। उनका कहना है कि अत्यधिक ठंड और कोहरे में छोटे बच्चों को स्कूल भेजना जोखिम भरा हो सकता था। वहीं प्रशासन ने लोगों से भी अपील की है कि वे ठंड से बचाव के लिए आवश्यक सावधानियां बरतें।