Advertisement Carousel

साय कैबिनेट की बैठक शुरू, कमिश्नरेट प्रणाली समेत कई मुद्दों पर लिए जाएंगे फैसले

रायपुर। सीएम हाउस में साय कैबिनेट की बैठक शुरू हो गई है। बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कर रहे हैं। बैठक में कमिश्नरेट प्रणाली समेत कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा की जा रही है, जिन पर महत्वपूर्ण फैसले लिए जा सकते हैं।

कैबिनेट बैठक में प्रशासनिक सुधार, कानून-व्यवस्था और जनहित से जुड़े अन्य मुद्दों पर भी निर्णय होने की संभावना है। बैठक पर पूरे प्रदेश की नजरें टिकी हुई हैं, क्योंकि इसमें लिए जाने वाले फैसले आने वाले समय में शासन-प्रशासन की दिशा तय कर सकते हैं।