आरंग। आरंग नगर पालिका परिषद की सामान्य सभा में उस समय एक बड़ी राजनीतिक शून्यता देखी गई, जब लंबे समय बाद आयोजित की गई सामान्य सभा की बैठक में पार्षदों का भारी टोटा रहा. परिषद के कुल 17 पार्षदों में से 16 पार्षद बैठक में नहीं पहुंच पाए, जिसके कारण सामान्य सभा की कार्यवाही पूरी तरह प्रभावित रही.
नगर पालिका के गलियारों में सबसे ज्यादा चर्चा सत्ताधारी दल के पार्षदों की अनुपस्थिति को लेकर है. भाजपा के 10 में से 9 पार्षद बैठक में शामिल नहीं हुए. पार्षदों की इस गैर-मौजूदगी को अध्यक्ष डॉ. संदीप जैन की कार्यप्रणाली और शहर के विकास कार्यों की कथित अनदेखी से जोड़कर देखा जा रहा है. 16 पार्षदों का एक साथ बैठक में न आना नगर पालिका की राजनीति में एक बड़े असंतोष की ओर इशारा कर रहा है.
खाली कुर्सियों के बीच शुरू हुई सभा
निर्धारित समय पर जब बैठक शुरू हुई, तो सभागार का दृश्य पूरी तरह बदला हुआ था. बैठक के पहले कांग्रेस पार्षद नगर पालिका में नेता प्रतिपक्ष शरद गुप्ता के नेतृत्व में मुख्य नगर पालिका अधिकारी शीतल चंद्रवंशी से मुलाकात कर बैठक तय समय पर शुरू नहीं होने पर कड़ी नाराजगी जाहिर की. बैठक तय समय से लगभग एक घंटे देरी से शुरू हुआ, लेकिन बैठक में भाजपा से नगर पालिका अध्यक्ष संदीप जैन और छग चर्म शिल्पकार विकास बोर्ड के अध्यक्ष एवं भाजपा पार्षद ध्रुव कुमार मिर्धा ही पहुंच सके.
शिवसेना ने भी जनहित के मुद्दों को बैठक में शामिल नहीं किए जाने के कारण बैठक का बहिष्कार किया और बैठक छोड़कर चले गए. कांग्रेस पार्षदों ने बैठक में भाजपा पार्षदों की अनुपस्थिति पर जमकर हमला किया. कुछ देर के बाद कांग्रेस पार्षद भी बैठक का बहिष्कार करते हुए चले गए.











