Advertisement Carousel

CG Police Transfer : पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, निरीक्षक, उपनिरीक्षक, सहायक उपनिरीक्षक समेत प्रधान आरक्षक और आरक्षक हुए इधर से उधर, देखें लिस्ट…

police

कांकेर। जिले में नए पुलिस अधीक्षक की पदस्थापना के बाद पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया गया है। एसपी ने तबादला आदेश जारी करते हुए बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को इधर से उधर किया है। जारी आदेश के अनुसार तबादलों में 06 निरीक्षक, 01 उपनिरीक्षक, 04 सहायक उपनिरीक्षक शामिल हैं। इसके अलावा 28 प्रधान आरक्षक और 52 आरक्षक के भी स्थानांतरण किए गए हैं।

बताया जा रहा है कि यह तबादला प्रक्रिया जिले की कानून-व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने तथा पुलिसिंग को प्रभावी बनाने के उद्देश्य से की गई है। नए पुलिस अधीक्षक के कार्यभार संभालते ही यह पहला बड़ा प्रशासनिक कदम माना जा रहा है। कुछ थानों में लंबे समय से पदस्थ अधिकारियों को बदला गया है, जबकि कुछ नए चेहरों को संवेदनशील क्षेत्रों की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

देखें लिस्ट –