मध्य प्रदेश में कांग्रेस का फोकस रूट की उन 16
विधानसभा सीटों पर है, जो फिलहाल बीजेपी की
भोपाल। कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ छह दक्षिणी और पश्चिमी राज्यों से होते हुए बीजेपी शासित मध्य प्रदेश में प्रवेश कर गई है. 3,570 किलोमीटर का पैदल मार्च राज्य में 24 नवंबर गुरुवार को बोरगोन गांव से शुरू हो गया, जहां राहुल गांधी को बहन प्रियंका गांधी का साथ भी मिला. प्रियंका गांधी भी भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हो गई हैं.
ने से पहले छह जिलों बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, इंदौर, उज्जैन और आगर-मालवा के 25-30 विधानसभा क्षेत्रों से होते हुए मध्य प्रदेश में 399 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. मध्य प्रदेश की पांच लोकसभा सीटें भारत जोड़ो यात्रा के मार्ग में आती हैं. खंडवा, खरगोन, इंदौर, उज्जैन और देवास. इन सभी सीटों पर बीजेपी का कब्जा है.
बता दें कि कांग्रेस का फोकस रूट की उन 16 विधानसभा सीटों पर है, जिन पर फिलहाल बीजेपी का कब्जा है. पार्टी 2023 के विधानसभा चुनाव में सभी 16 सीटों पर जीत का लक्ष्य लेकर चल रही है.
कांग्रेस ने राज्य में 2018 का विधानसभा चुनाव जीता था, लेकिन कमलनाथ के नेतृत्व वाली उसकी सरकार दो साल बाद गिर गई थी, क्योंकि ज्योतिरादित्य सिंधिया 20 से अधिक विधायकों के साथ बीजेपी में शामिल हो गए. इसके बाद राज्य में बीजेपी की सरकार बनी.
मोदी सरकार पर बरसे राहुल गांधी
पूरे मध्य प्रदेश में आदिवासियों पर अत्याचार होता है और ऐसा प्रदेश हमें नहीं चाहिए।
हमें आदिवासियों को इज्ज़त देने वाला और उनकी रक्षा करने वाला प्रदेश चाहिए : श्री @RahulGandhi#CongressForAdivasis pic.twitter.com/RH3dvtzVbR
— Congress (@INCIndia) November 24, 2022
बुरहानपुर के ट्रांसपोर्ट नगर में एक सार्वजनिक रैली में बोलते हुए राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की नीतियों की आलोचना की, जिसमें उन्होंने महंगाई, अग्निवीर योजना में कथित खामियों और सरकारी संस्थाओं के निजीकरण की ओर इशारा किया.
LIVE: #BhartJodoYatra resumes for the evening leg from Gurudwara Sahib, Khandwa. https://t.co/JCe9p4XHPC
— Congress (@INCIndia) November 24, 2022
उन्होंने संबोधन में कहा, “नोटबंदी और जीएसटी कोई नीति नहीं है, यह एक हथियार है. ये ऐसे हथियार हैं जिनका इस्तेमाल छोटे व्यापारियों, किसानों, मजदूरों और एमएसएमई को मारने के लिए किया गया. इसने व्यापारियों की कमर तोड़ दी है.”
‘चार साल बाद बेरोजगार हो जाएंगे अग्निवीर’
जब कांग्रेस, आपके महापुरुषों को फांसी पर लटकाने वाले अंग्रेजों के ख़िलाफ लड़ रही थी, तब RSS उन्हीं अंग्रेजों के साथ खड़ी थी : श्री @RahulGandhi#CongressForAdivasis pic.twitter.com/82ycrEdFhv
— Congress (@INCIndia) November 24, 2022
नई सेना भर्ती योजना पर राहुल ने कहा, “सरकार और भारतीय सेना के बीच एक पवित्र रिश्ता था, लेकिन अब मोदी की अग्निवीर योजना ने इस रिश्ते को तोड़ दिया है. चार साल की सेवा के बाद वे बेरोजगार हो जाएंगे.” गुरुवार को राहुल गांधी के खंडवा जिले के पंधाना शहर में आदिवासी आइकन टंट्या मामा के जन्म स्थान बडोदा अहीर गए.
आज मध्य प्रदेश में #BharatJodoYatra के दौरान श्री @RahulGandhi, भील अधिकारों के रक्षक परम पूज्य टंट्या मामा की जन्मस्थली पंधाना पहुंचें एवं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। pic.twitter.com/hv7bWKK0zZ
— Congress (@INCIndia) November 24, 2022
सिंधिया की टिप्पणी के अलग मायने निकाले जा रहे
‘भारत जोड़ो यात्रा’ के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया की ‘स्वागत’ टिप्पणी घर वापसी का संकेत हो सकता है : कांग्रेस
भाजपा नेता सिंधिया ने भारत जोड़ो यात्रा के संदर्भ में बुधवार को कहा था, ‘‘मध्य प्रदेश में सभी का स्वागत है.’’
अखिल भारतीय कांग्रेस समिति ने कहा है कि राहुल गांधी के नेतृत्व में निकाली जा रही ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का ‘स्वागत’ करने वाली केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की टिप्पणी उनके ‘घर वापसी’ का संकेत हो सकती है.
पार्टी के एक प्रवक्ता ने गुरुवार 24 नवंबर को यह बात कही. कांग्रेस की इस यात्रा ने बुधवार सुबह महाराष्ट्र से मध्यप्रदेश में प्रवेश किया. भाजपा नेता सिंधिया ने इस यात्रा के संदर्भ में उस समय (बुधवार 23 नवंबर को) कहा था, ‘‘मध्य प्रदेश में सभी का स्वागत है.”
LIVE: Shri @RahulGandhi addresses Adivasi Sabha in Madhya Pradesh. #CongressForAdivasis https://t.co/WeWiyIsUug
— Congress (@INCIndia) November 24, 2022
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (कांग्रेस) के पूर्व सदस्य सिंधिया ने मार्च, 2020 में पार्टी का साथ छोड़ने के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का दामन थामा था. हिमाचल प्रदेश कांग्रेस समिति (एचपीसीसी) के पूर्व अध्यक्ष व कांग्रेस के प्रवक्ता कुलदीप सिंह राठौड़ ने कहा, ‘‘यह घर वापसी का संकेत हो सकता है.”
उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि हाल में हुए हिमाचाल प्रदेश विधानसभा चुनाव में रिकॉर्ड मतदान को बदलाव का संकेत है तथा जनता भाजपा नीत राज्य सरकार से नाखुश है.
एक तेरा कदम, एक मेरा कदम, मिल जाए तो जुड़ जाए अपना वतन।
'मध्यप्रदेश' का भी यही संकल्प है।#BharatJodoYatra pic.twitter.com/cyIr1qGx7e
— Congress (@INCIndia) November 24, 2022
उन्होंने दावा किया कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार बनाएगी.राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस द्वारा राज्य में कीमतों में वृद्धि, महंगाई और कुशासन आदि का मुद्दा उठाए जाने के बाद पिछले साल विधानसभा की तीन और लोकसभा की एक सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा को मिली हार के साथ ही उनकी हार की पटकथा लिख गयी थी.
यह पूछे जाने पर हिमाचल प्रदेश में पार्टी के सत्ता में आने पर मुख्यमंत्री कौन होगा, उन्होंने कहा कि राज्य का नया मुख्यमंत्री कौन होगा यह फैसला पार्टी के विधायक और पार्टी आला कमान करेगी.वहीं विधायकों की खरीद-फरोख्त पर राठौड़ ने कहा, ‘‘ऐसा बिलकुल संभव है, लेकिन हमें अपने सदस्यों की वफादारी पर पूरा भरोसा है.” उन्होंने पार्टी के नेताओं से अनुशासित रहने की अपील करते हुए कहा कि आगे तमाम चुनौतियां आने वाली हैं.
ये भीड़ नहीं देश जोड़ने वालों का मेला है…
यूं लग रहा है, मानो #BharatJodoYatra के समर्थन में सारा मध्यप्रदेश सड़कों पर उतर आया हो।
वाह मध्यप्रदेश 🙏🏻 pic.twitter.com/dD7P1wMdML
— Congress (@INCIndia) November 24, 2022