सीतापुर विधानसभा के मंगरैलगढ़ में चौपाल लगाई
सीएम ने, ग्रामीणों से किया संवाद और की बड़ी घोषणाएं
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने भेंट मुलाकात अभियान में बुधवार को सीतापुर विधानसभा के मंगरैलगढ़ पहुंचे। यहां उन्होंने ग्रामीणों से संवाद किया। विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया और स्कूली बच्चों से भी मुलाकात कर उनसे बात की। उन्होंने कई विकास कार्यों की भी घोषणा की।
सड़क एनीकट से लेकर स्कूल भवन तक को दी मंजूरी
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ग्रामीणों से संवाद के दौरान विभिन्न विकास कार्यों की घोषणा की। इसके अंतर्गत उन्होंने मंगरैलगढ़ भौंराडांड मांड नदी तक सड़क, मंगरैलगढ़ मांड नदी पर एनीकट,मंगरैलगढ़ प्राथमिक एवं मिडिल स्कूल के नए भवन की स्वीकृति,केरजू में पुलिस चौकी की घोषणा की। इसी तरह सीतापुर में आडिटोरियम की स्वीकृति और मंगरैलगढ़ में 25 लाख रूपए की लागत से सामुदायिक भवन की स्वीकृति दी।
कर्ज माफी की जानकारी ली, किसान ने जताया आभार
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंगलैरगढ़ भेंट-मुलाकात में किसानों से पूछा किस-किस का कर्ज माफ हुआ है, तो किसानों ने एक स्वर में बताया कि हम सभी का ऋण माफ हुआ है। सीतापुर विधानसभा के मंगरैलगढ़ भेंट मुलाकात में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को एनिमा खेस ने विभिन्न योजनाओं के जरिए मिल रहे लाभ की जानकारी देते हुए धन्यवाद दिया।
उन्होंने बताया कि समर्थन मूल्य में उन्होंने 30 हजार से अधिक का धान बेचा, जिससे मिली राशि में से 10 हजार रुपए देकर लीज में जमीन ली है जिस पर कोदो की खेती शुरू की है।अब वह शासन की योजनाओं से जुड़कर आर्थिक रूप से स्वावलंबी हो रही है।
शासकीय योजनाओं की जानकारी रखें मितान क्लब
सीतापुर विधानसभा के मंगलैरगढ़ में भेंट मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों से कहा कि आप सभी को शासकीय योजनाओं की जानकारी होनी चाहिए, ताकि स्थानीय लोगों को योजनाओं का लाभ मिल सके।
अनाथ बालक की अपील पर निर्देश दिए भूपेश ने
सीतापुर विधानसभा के मंगलैरगढ़ में भेंट मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से एक अनाथ बालक ने कहा कि मेरा कोई नहीं है, मेरे माता-पिता का निधन ही चुका है, मैं अकेला हूं।बालक की बात पर संवेदनशीलता दिखाते हुए मुख्यमंत्री बघेल ने कलेक्टर को तत्काल बालक को छात्रावास में दाखिला दिलाने के निर्देश दिए।
संस्कृत विद्यालय के बच्चों से मिले
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मंगरैलगढ़ में स्थित मातृछाया आवासीय संस्कृत विद्यालय पहुंचे, यहां मुख्यमंत्री जी ने अध्ययनरत बच्चों से मुलाकात की।
बच्चों ने गुलमोहर फूल का गुलदस्ता देकर किया मुख्यमंत्री का स्वागत किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने स्कूल का निरीक्षण भी किया
उपहार की टोकरी दी मुख्यमंत्री को
सीतापुर विधानसभा के मंगरैलगढ़ में स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को स्थानीय उत्पादों से भरी टोकरी उपहार स्वरूप भेंट किया, मुख्यमंत्री जी ने इसे सहर्ष स्वीकार किया।