Fire in field in Jabalpur video: जबलपुर: मध्यप्रदेश के दो जिलों में खेतों में लगी आग से भारी नुकसान की खबर है। जबलपुर में रविवार देर रात गेहूं की खड़ी फसल में आग लग गई। आशंका है कि यह आग पराली जलाने की वजह से लगी। हादसे में करीब 200 एकड़ से अधिक फसल जलने का अनुमान है। आग पर देर रात तक कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया गया। मौके पर सात फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौजूद रहीं।
अशोकनगर में भी बड़ी घटना
वहीं, इससे पहले रविवार को अशोकनगर जिले के पांच गांवों में भी इसी तरह की घटना सामने आई। खेतों में दोपहर बाद आग लग गई, जो तेज हवाओं के कारण तेजी से फैल गई। आगजनी की वजह से लगभग 1500 बीघा में खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। शुरुआती जांच में पता चला है कि आग एक खेत में भूसा बना रही मशीन से निकली चिंगारी के कारण लगी।
पुलिस पर अभद्रता के आरोप
Fire in field in Jabalpur video: इस घटना के बाद विवाद भी खड़ा हो गया। भूसा मशीन को ले जाने आए एक पुलिसकर्मी और किसानों के बीच झड़प हो गई। किसानों का आरोप है कि पुलिसकर्मी ने गाली-गलौज और अभद्र व्यवहार किया। इससे आक्रोशित किसानों ने नेशनल हाईवे 346A पर जाम लगा दिया। प्रदर्शन कर रहे किसान पुलिसकर्मी पर कार्रवाई और 45 हजार रुपये प्रति बीघा मुआवजे की मांग कर रहे हैं।
बताया जा रहा है कि इस आगजनी में कुल मिलाकर लगभग चार करोड़ रुपये की फसल का नुकसान हुआ है। प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा ले रहे हैं और नुकसान का आंकलन किया जा रहा है।