भिलाई। छ्तीसगढ़ के भिलाई के राम नगर में उस वक्त अफराचफरी मच गई जब 3 मंजिला दुकान में भीषण आग लग गई। आग इतना भयानक था कि चश्मा दुकान और जिम जलकर खाक हो गया। बताया जा रहा है कि दुकान मालिक और पालतू कुत्ता आग में झुलस गए हैं। वहीं, आग के चपेट में आने से पालतू कुत्ते की मौत हो गई है।
सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड टीम पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। काफी मशक्त के बाद आग पर काबू पाया गया है। वहीं, दुकान मालिक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह पूरी घटना बीती देर रात की बतायी जा रही है।