Chhattisgarh Assembly Election 2023: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के पहले आम आदमी पार्टी ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है. ऐसे में आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने भाजपा पर निशाना साधा है. उन्होंने भाजपा की ओर से जारी आरोप पत्र पर बड़ा बयान दिया है.उन्होंने कहा कि, बीजेपी के माथे पर सबसे बड़ा कलंक महंगाई है.
अमित शाह को लेकर कही ये बात
भाजपा की ओर से जारी आरोप पत्र पर आप प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी का बयान सामने आया है. उन्होंने आरोप पत्र को लेकर कहा कि, लूट और घोटालों के आरोपी जारी कर रहे आरोप पत्र. रमन सरकार के 15 वर्षीय काले कालखंड को भूल गए अमित शाह. बीजेपी के माथे पर सबसे बड़ा कलंक महंगाई का है. उन्होंने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुकी है केंद्र सरकार की योजनाएं
Read more :Word cup india : विश्व कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, इन खिलाड़ियों मिलेगा मौका, राहुल की जगह पक्की!
भूपेश सरकार के खिलाफ अमित शाह ने जारी किया आरोप पत्र
बता दें कि हाल ही में अमित शाह ने छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार के खिलाफ आरोप पत्र जारी किया था. इस आरोप पत्र में 50 से अधिक बिंदु शामिल थीं.दीनदयाल ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में शाह ने आरोप पत्र जारी कर सरकार पर भ्रष्टाचार और वादा खिलाफी का आरोप लगाया था. इसके साथ ही उन्होंने अटलजी को याद कर कई बातें कही थी.
Read more :
लगाया ये आरोप
अमित शाह ने कहा था, यहां घपले-घोटाले की, अन्याय-अत्याचार की कांग्रेस की सरकार चल रही है. छत्तीसगढ़ में 15 साल डॉक्टर रमन सिंह की सरकार ने अटल जी के सपने को साकार किया. अटल जी ने 3 रजयों की रचना की थी. छत्तीसगढ़ बनने के बाद डॉक्टर रमन सिंह मुख्यमंत्री बने और विकास के काम किए. 2018 से जो यहां सरकार बनी, वो सरकार देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का साथ देने के बजाय यहां घोटाले और घपले किए. यहां की सरकार की कार्यप्रणाली पर सवालिया है.