Advertisement Carousel

CG News : किसानों को खेती संबंधित जानकारी दे रहे कृषि कॉलेज के विद्यार्थी

छत्तीसगढ़ कृषि महाविद्यालय के बी .एस. सी. के अंतिम वर्ष के छात्रों के द्वारा ग्रामीण कृषि कार्य के अंतर्गत गोद गांव आदर्श कोडिया में किसानों के समक्ष प्रदर्शन किया गया जिसमे मालेश निषाद जी के खेत में विधि प्रदर्शन किया गया जिसमे किसानों को बताया गया कि मृदा परीक्षण कैसे और क्यों अनिवार्य है तथा किसानों को यह बताया गया की जब बुआई का कार्य करते हैं उसके पूर्व ही यह कार्य उन्हें करना चाहिए ।जिससे उनके खेत में जो भी सुक्ष्म जीवाणु के कमी का पता लगाया जा सकता है और उसके अनुसार खाद इत्यादि का उपयोग किया जाय जिसमे मृदा परीक्षण का प्रर्दशन किया गया । जिसमे रामस्वरूप निषाद, ईश्वर निषाद, जगत निषाद,दूजराम निषाद, राजूलाल साहू, चंद्रकुमार चंद्राकर,सुरेश पटेल, चूड़ामन साहू ,प्रेम त्रिपाठी,नवीन चंद्राकार मलेश निषाद,लतखोर निषाद आदि किसानों की उपस्थिति में प्रदर्शन कार्य किया गया ।यह कार्य टिवंकल सिन्हा मैम एवम विवेक पांडे सर की उपस्थिति में छात्रों के द्वारा द्वारा किया गया ।