अयोध्या: Ayodhya Gang Rape Case रामनगरी अयोध्या में हुए गैंगरेप केस में अब सियासत तेज हो गई है। एक ओर योगी सरकार इस केस को लेकर एक्शन में दिख रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर सपा प्रमुख अखिलेश यादव का भी बयान सामने आया है। अखिलेश यादव ने पीड़िता के साथ हुए कुकृत्य की मांग की है और आरोपी के खिलाफ DNA कराने को कहा है।
Ayodhya Gang Rape Case सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि ‘कुकृत्य के मामले में जिन पर भी आरोप लगा है उनका DNA TEST कराकर इंसाफ़ का रास्ता निकाला जाए न कि केवल आरोप लगाकर सियासत की जाए। जो भी दोषी हो उसे क़ानून के हिसाब से पूरी सज़ा दी जाए, लेकिन अगर DNA TEST के बाद आरोप झूठे साबित हों तो सरकार के संलिप्त अधिकारियों को भी न बख्शा जाए। यही न्याय की माँग है।’
आपको बता दें कि अयोध्या में 12 साल की बच्ची के साथ गैंगरेप के बाद योगी सरकार एक्शन मोड में आ गए हैं। योगी सरकार ने आरोपी के बेकरी पर बुलडोजर चलवा दिया, जिसके बाद आज खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने आरोपी मोईन खान की बेकरी पर छापा मारा है।