रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अक्ती तिहार (Akti Tihar) एवं माटी पूजन दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने गांव की माटी, देवी-देवताओं और ठाकुर देव की पूजा की. मुख्यमंत्री ने बीज बुवाई संस्कार के तहत लौकी, सेम, तोरई के बीज बोये। मुख्यमंत्री बघेल ने गौ माता को चारा खिलाया। बघेल ने धान की कोठी से बीज लाकर पूजा की। मुख्यमंत्री ने अच्छी फसल के लिए धरती माता से कामना की।
Akti Tihar : राज्यवासियों के धन धान्य से भरे रहने की कामना
बता दें कि रायपुर के कृषि विश्वविद्यालय परिसर में माटी पूजन दिवस (Akti Tihar) कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्यवासियों के धन धान्य से भरे रहने की कामना की। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्रैक्टर चलाकर खेत की जुताई की।
Akti Tihar : क्या है अक्ती तिहार
छत्तीसगढ़ कृषि आधारित प्रदेश हैं, कृषि जीवनस्य अधारम और कृषि ही जीवन का आधार भी, कृषि जन जीवन पर ही इंगित छत्तीसगढ़ की तीज त्यौहार रहती है चाहे वो तीजा पोरा हो या हरेली। अक्ति तिहार (Akti Tihar) छत्तीसगढ़ का कृषि नववर्ष है, इस दिन से ही कृषि के नये कार्य आरंभ होते है अपितु अक्षय तृतीया के दिन हर कार्य सफल होने के कारण भी छत्तीसगढ़ का नववर्ष भी माना गया है, धुप दीप से खेत खलिहानो की मातृवंदना करते बीज बोहनी भी करते है। छत्तीसगढ़ महतारी की आशीर्वाद मांगते जन लोक आगामी नूतन वर्ष की अच्छी फसलों की कामना भी करते हैं।