Govt offices closed for three days नई दिल्ली में होने वाले G-20 Summit के लिए दिल्ली में 8-10 सितंबर तक सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया गया है. इन तारीखों पर एमसीडी दफ्तर समेत सभी स्कूल और सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे.
Read More : मेरे लिए दुल्हन नहीं ढूंढ पाई, तेरा काम खत्म… सनकी बेटे ने कर दी मां की हत्या
Govt offices closed for three days इस बारे में दिल्ली सरकार की ओर से जानकारी दे दी गई है. G-20 समिट (g-20 summit place in delhi) दिल्ली में प्रगति मैदान में बने नए Bharat Mandapam convention centre में आयोजित किया जाएगा. दिल्ली में 3 दिन के अवकाश की घोषणा राज्य सरकार की ओर से हुई है. केंद्र सरकार के दफ्तरों में भी 3 दिन के लिए अवकाश घोषित है.
Read More : दो पत्नियों के बीच पति का बंटवारा, 15-15 दिन रहेगा दोनों के साथ, पुलिस बोली-मियां-बीवी राज़ी तो…
MCD समेत अन्य सरकारी ऑफिस भी बंद
दिल्ली सरकार ने उन इलाकों में छुट्टी का ऐलान किया है. जहां तक पहुंचने के लिए प्रगति मैदान के आस-पास की सड़कों से गुजरने का रास्ता है. दिल्ली सरकार की ओर से 8, 9, 10 सितंबर के लिए दिल्ली में पब्लिक हॉलीडे करार दिया गया है. इसके तहत स्कूल, MCD ऑफिस समेत सरकारी ऑफिस भी बंद रहेंगे. शिक्षा विभाग ने स्कूलों को 8 सितंबर 2023 को छात्रों और कर्मचारियों के लिए छुट्टी घोषित करने का निर्देश दिया है.