भोपाल: मध्य प्रदेश की छह सीटों समेत 12 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 88 लोकसभा सीटों पर शुक्रवार को (Lok Sabha Election 2024) मतदान हो रहा है. दूसरे चरण के इस मतदान (Lok Sabha Election 2024 Phase 2) के लिए कुल 1202 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. लोगों में मतदान को लेकर उत्साह देखा जा रहा है. एक तरफ जहां देश में चुनाव हो रहा है वहीं दूसरी तरफ केंद्रीय अमित शाह (Amit Shah in MP) गुरुवार रात से राजधानी भोपाल में डेरा जमाए हुए हैं.
दरअसल, मध्य प्रदेश में पहले चरण के मतदान में कम वोटिंग प्रतिशत के बाद बीजेपी एक्टिव हो गई है. जिसके मद्देनजर अमित शाह ने कल रात से ही राजधानी भोपाल में सीएम डॉ मोहन यादव समेत कई बड़े नेताओं के साथ बंद कमरे में बैठक की. शाह ने कम वोटिंग को लेकर नेताओं के साथ बैठक की.
वहीं आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “आज पूरे देश भर में दूसरे चरण का मतदान जारी है. लोग भारी संख्या में वोट दे रहे हैं. मैं मतदाताओं से अपील करना चाहूंगा कि सुरक्षित देश के लिए, समृद्ध देश के लिए, गरीबों के कल्याण के लिए ऐसी पार्टी चुनिए जो अपने वादों पर खरी उतरे.”
क्या ये देश सरिया कानून के आधार पर चलेगा?
शाह ने कहा कि देश भर में मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए बहुत उत्साह है… मैं राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि यदि आप पर्सनल लॉ को आगे बढ़ाएंगे तो क्या ये देश सरिया कानून के आधार पर चलेगा? किस प्रकार का पंथ निरपेक्ष संविधान आप इस देश में चाहते हैं? … भाजपा ने अपने घोषणापत्र में स्पष्टता के साथ कहा है कि हम यूनिफॉर्म सिविल कोड को लाएंगे…”