Anant Radhika Wedding: अंबानी परिवार में जल्द ही एक बार फिर से शहनाई गूंजने वाली है। मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी होने जा रही है। कुछ दिनों पहले अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के इनविटेशन कार्ड की पहली झलक सामने आई थी ये इनविटेशन कार्ड बहुत ही खास रहा। इस इनविटेशन कार्ड में भगवान गणेश, राधा-कृष्ण, विष्णु-लक्ष्मी और देवी दुर्गा की प्रतिमाओं की दिव्य झलक देखने को मिली थी। वहीं अब खबर आई है कि अनंत और राधिका की शादी से पहले सामूहिक विवाह का आयोजन किया जा रहा है।
बताया गया कि राधिका और अनंत की शादी का जश्न तीन दिनों तक चलेगा, लेकिन इससे पहले अंबानी परिवार कई लोगों की शादी आयोजित करा रहा है। इसमें अंडरप्रिविलेज्ड (वंचित) लोगों की शादी होगी। यह सामूहिक विवाह आयोजन अंबानी परिवार की तरफ से अनंत और राधिका की शादी से ठीक कुछ दिनों पहले होगा जिसमें पूरा अंबानी परिवार शामिल होगा।यह आयोजन 2 जुलाई को शाम 4:30 बजे पालघर के स्वामी विवेकानंद विद्यामंदिर में वंचितों का सामूहिक विवाह आयोजित किया गया है।
तीन दिनों तक होगा जश्न
वहीं अनंत और राधिका की शादी की बात करें तो दोनों की शादी का जश्न तीन दिनों तक चलेगा। यह ग्रैंड वेडिंग 12 जुलाई 2024 को मुकेश अंबानी के मुंबई स्थित वर्ल्ड जियो सेंटर में होगी। इस कार्यक्रम में परंपरा और आधुनिकता का मिश्रण देखने को मिलेगा, जिसमें हिंदू वैदिक रीति-रिवाजों के अनुसार समारोह आयोजित किए जाएंगे। वहीं शादी के अगले ही दिन 13 जुलाई को शुभ आशीर्वाद समारोह रखा गया है।वहीं 14 जुलाई को इस भव्य शादी का ग्रैंड रिसेप्शन आयोजित किया जाएगा। इसमें देश दुनिया की बड़ी-बड़ी हस्तियां शामिल होगी।
कई जानी-मानी हस्तियां होंगी शामिल
Anant Radhika Wedding: बता दें किअनंत और राधिका की शादी से पहले दो प्री वेडिंग आयोजित की गई थी। दोनों की पहली प्री वेडिंग सेरेमनी गुजरात के जामनगर में हुई थी। इसमें देश विदेश की कई हस्तियों को न्योता दिया गया था. इसके बाद अनंत और राधिका की दूसरी प्री वेडिंग इटली में आयोजित हुई थी। यह दूसरी प्री वेडिंग पार्टी क्रूज पर संपन्न हुई थी। इसमें भी कई मेहमाना शामिल हुए थे।