मुंबई। Anant Radhika Wedding अनंत अंबानी (Anant Ambani) और राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंध गए हैं। दोनों की शादी जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में धूमधाम से की गई। इस ग्रैंड वेडिंग में कई सेलेब्स शामिल हुए। आज जियो वर्ल्ड सेंटर में अनंत और राधिका की शादी की आशीर्वाद सेरेमनी है। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर-वधु को आशीर्वाद देने 8:30 बजे पहुंचे। वे यहां डिनर भी करेंगे।
Read More : Desi Sexy Video : समंदर किनारे ऐसा काम कर रही थी देसी भाभी, वीडियो देखकर आपकी भी फटी रह जाएगी आंखें
अंबानी परिवार ने पीएम मोदी का किया भव्य स्वागत
Anant Radhika Wedding मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता ने नरेंद्र मोदी का स्वागत किया। पीएम मोदी जब समारोह हॉल में आए तब हरे रामा..हरे कृष्णा भजन चल रहा था। पीएम मोदी हाथ जोड़े हुए आगे बढ़ रहे थे। मुकेश अंबानी नरेंद्र मोदी के साथ-साथ चल रहे थे। वहीं, एनएसजी के जवान पूरी मुस्तैदी के साथ पीएम मोदी के आसपास बने हुए थे, और सुरक्षा घेरा बनाए हुए थे। वह अनंत और राधिका के पास गए। दोनों ने पैर छूकर पीएम मोदी से आशीर्वाद लिया।
आशीर्वाद सेरेमनी में अन्य हस्ती भी हुए शामिल
वर-वधू को आशीर्वाद देने के बाद प्रधानमंत्री मोदी समारोह में आए गणमान्य लोगों से मिलते हुए भजन सुनने के लिए बैठ गए। पीएम मोदी के अलावा आशीर्वाद सेरेमनी में बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन, शाहिद कपूर और माधुरी दीक्षित समेत देश-विदेश की मशहूर हस्तियों ने शिरकत की।
#WATCH | Classical musical performance by maestros Niladri Kumar on sitar, Rahul Sharma on santoor, Rajhesh Vaidhya on veena and Sridhar Parthasarathy on mridangam at Anant Ambani and Radhika Merchant's 'Shubh Aashirwad' ceremony in Mumbai. pic.twitter.com/aRhDvNJbVK
— ANI (@ANI) July 13, 2024