CGBSE 10th-12th 2024 Registration: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (cgbse) ने कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। छात्र कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाकर कर सकते हैं। वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन का स्टेप्स दिया गया है।
शेड्यूल के मुताबिक छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर है। हालांकि, विलंब शुल्क के साथ आवेदन 30 नवंबर तक जमा किए जा सकते हैं। सीजीबीएसई आगामी वर्ष के लिए कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की परीक्षाएं मार्च 2024 में आयोजित करने वाला है।
जानकारी की मानें तो बोर्ड परीक्षाओं का शेड्यूल दिसंबर में सार्वजनिक किया जाएगा। वहीं, परीक्षा के लिए हॉल टिकट फरवरी 2024 में जारी किए जाएंगे। एडमिट कार्ड छात्र संबंधित स्कूल से प्राप्त कर सकेंगे। सीजीबीएसई कक्षा 10 और कक्षा 12 परीक्षाओं के रिजल्ट मई 2024 में जारी होने की उम्मीद है।
अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर छत्तीसगढ़ बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए पाठ्यक्रम और परीक्षा प्रारूप निर्धारित किया है। सीजीबीएसई बोर्ड परीक्षा प्रारूप में 100 अंकों के वस्तुनिष्ठ और व्यक्तिपरक दोनों प्रश्न होते हैं। जिसमें 75 अंकों की लिखित परीक्षा और 25 अंकों का आंतरिक मूल्यांकन शामिल होता है। कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं दोनों की परीक्षाएं तीन घंटे की अवधि के लिए आयोजित की जाती हैं।
ऐसे कर सकेंगे छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं-12वीं की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
इसके बाद 10वीं-12वीं रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
अपना पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके लॉग इन करें।
अब फॉर्म भरें और सबमिट करें।
इसके बाद फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।
अपने आसपास के साथ देश-दुनिया की घटनाओं व खबरों को सबसे पहले जानने के लिए जुड़े हमारे साथ :-
https://chat.whatsapp.com/BEF92xpiZmxEHCHzSfLf5h