दीवाली के तीन-तीन महीने पहले ही मुंबई, दिल्ली, उत्तर-भारत और हावड़ा जाने वाली ज्यादातर ट्रेनें पैक हो जाती थीं। इस साल दीवाली आने में एक महीना ही बचा है और हावड़ा व उत्तर-प्रदेश जाने वाली ट्रेनों को छोड़कर मुंबई-दिल्ली की ट्रेनों में सीटें खाली हैं। दिल्ली रुट की ट्रेनों में त्योहार के एक-दो दिन पहले वाली तारीख में भले ही स्लीपर कोच में वेटिंग चल रही है, लेकिन थर्ड एसी में आसानी से टिकट मिल रहा है।
रेलवे के अधिकारी और जानकार मान रहे हैं कि रेलवे ने जुलाई से 5 अक्टूबर तक 374 ट्रेनों को अचानक अलग-अलग कारण बताकर रद्द किया है। ट्रेनों के रद्द होने से यात्री अब ट्रेन से सफर करने से हिचकने लगे हैं। यही वजह है कि त्यौहार करीब आने पर भी ट्रेनों में सीटें खाली हैं। यात्रियों में डर है कि ऐन त्योहार के समय ट्रेनें कैंसिल कर दी गईं तो वे घर नहीं पहुंच सकेंगे।
रेलवे स्टेशन से रोजाना औसतन करीब 50 हजार यात्री आना-जाना करते हैं। त्योहारी सीजन में इनकी संख्या में लगभग डेढ़ गुना इजाफा हो जाता है। 12 नंवबर को दीवाली है, इसलिए यात्रियों ने आरक्षण करवाना शुरू कर दिया है। उसके बाद भी इस साल स्थिति वैसी नहीं है जैसे पिछले वर्षों में रहा करती थी। उत्तर-प्रदेश, हावड़ा को छोड़कर दिल्ली-मुंबई और साउथ जाने वाली ज्यादातर ट्रेनों में अभी भी 5-6 नवंबर और उसके आस-पास की तारीखों में ट्रेनों में सीटें खाली हैं। थर्ड एसी जिसके लिए सबसे ज्यादा मारामारी रहती है, उसमें भी सीटें उपलब्ध हैं। कुछ तारीखों में एक-दो वेटिंग ही मिल रहा है।
रायपुर-गेवरा रोड मेमू पैसेंजर सहित 16 ट्रेनें रद्द, यात्री होंगे परेशान
रेलवे ने बुधवार को 35 ट्रेनों को कैंसिल किया था। गुरुवार को भी 16 ट्रेनों को कैंिसल िकया गया है-
आज से रद्द की गईं ट्रेनें
रायपुर-गेवरा रोड मेमू पैसेंजर स्पेशल 6 अक्टूबर। गेवरा रोड-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल 7 अक्टूबर। बिलासपुर-शहडोल-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल 6 अक्टूबर। रायपुर-डोगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल 6 अक्टूबर। डोगरगढ़-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल 7 अक्टूबर। रायपुर-दुर्ग –रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल 6 अक्टूबर।
इतवारी-बालाघाट-इतवारी मेमू पैसेंजर स्पेशल 6 अक्टूबर। गोंदिया-कटंगी-गोंदिया डेमू पैसेंजर स्पेशल 6 अक्टूबर। गोंदिया-कटंगी पैसेंजर स्पेशल 6 अक्टूबर।
कटंगी-गोंदिया पैसेंजर स्पेशल 7 अक्टूबर। गोंदिया-वड़सा मेमू पैसेंजर स्पेशल 6 अक्टूबर। वड़सा-चान्दा फोर्ट मेमू पैसेंजर स्पेशल 7 अक्टूबर। चान्दा फोर्ट-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल 7 अक्टूबर। रायपुर-डोगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल 6 अक्टूबर। डोगरगढ़-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल 6 अक्टूबर।
गोंदिया-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल 7 अक्टूबर को रद्द रहेगी
किस रूट पर कितनी ट्रेनें
रायपुर से वाराणसी
सारनाथ एक्स.
दुर्ग नवतना स्पेशल
गोंदिया बरोनी
रायपुर से कानपुर
गरीब रथ
बेतवा एक्सप्रेस
रायपुर से लखनऊ
गरीब रथ
रायपुर से पूणे
आजाद हिंद एक्स.
बिलासपुर पूणे एक्स.
पूणे दूरंतो एक्स.
हटिया पूणे एक्स.
हमसफर एक्स.
अपने आसपास के साथ देश-दुनिया की घटनाओं व खबरों को सबसे पहले जानने के लिए जुड़े हमारे साथ :-
https://chat.whatsapp.com/BEF92xpiZmxEHCHzSfLf5h