नई दिल्ली: bhojpuri sexy video दिनेश लाल यादव निरहुआ भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपस्टार हैं. वहीं एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे की फैन फॉलोइंग भी किसी के कम नहीं है. ऐसे में जब दोनों स्टार्स एक साथ आते हैं तो उनके गाने हों या फिल्में, हिट हो जाती हैं.निरहुआ और आम्रपाली ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है.
bhojpuri sexy video भोजपुरी गानों में निरहुआ और आम्रपाली का ऑनस्क्रीन रोमांस देख तो अच्छे-अच्छों के पसीने छूट जाते हैं. उन्होंने कई गानों में बेडरूम में ऐसे-ऐसे इंटीमेट सीन्स किए हैं जिन्हें आप बंद कमरे में अकेले ही बैठकर देखें , उसी में आपकी भलाई होगी.
खोले दीं केवड़िया भोर हो गईल
फिल्म ‘मोकामा जीरो किलोमीटर’ का गाना ‘खोले दीं केवड़िया भोर हो गईल’ यूट्यूब पर खूब वायरल हुआ था. इस गाने में निरहुआ और आम्रपाली ने खूब रोमांस किया है. साल 2017 में वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने ये गाना अपलोड किया था जिसे अब तक 76 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं.