छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता राशि को राज्य सरकार ने बढ़ा दिया है। पहले 20 लाख राशि दिए जाते थे। इस बार बढ़ाकर उसे 25 लाख रुपए कर दिए गए हैं। राज्य सरकार की ओर से स्वास्थ्य सहायता योजना के अंतर्गत दुर्लभ बीमारियों के इलाज के लिए 25 लाख रुपए सहायता राशि मिलेंगी।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधानसभा के विगत मानसून सत्र में अनुपूरक बजट पर सीएम विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत सहायता राशि को 20 लाख रुपए से बढ़ाकर 25 लाख रुपए करने की घोषणा की थी। इस घोषणा के बाद स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने उप मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने 20 लाख रुपए से बढ़ाकर 25 लाख रुपए करने का आदेश जारी कर दिया है।
अपने आसपास के साथ देश-दुनिया की घटनाओं व खबरों को सबसे पहले जानने के लिए जुड़े हमारे साथ :-
https://chat.whatsapp.com/BEF92xpiZmxEHCHzSfLf5h