रायपुर: आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र प्रदेश युवा कांग्रेस ने प्रदेश के पदाधिकारियों के प्रभार में बदलाव किए है। छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस की प्रभारी राष्ट्रीय महासचिव डॉ.पलक वर्मा व प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने संगठन के पदाधिकारियों के प्रभार की सूची जारी कर सभी को ज़िम्मेदारी सौंपी।
Read More : ‘ससुर बनाते हैं शारीरिक संबंध, हंसकर टाल देते हैं पति’.. महिला ने SSP से लगाई मदद की गुहार
संगठन ने कुल 132 प्रदेश पदाधिकारियों के प्रभार में बदलाव किया, जिसमें महासचिवों को ज़िले व सचिवों को विधानसभावर जिम्मेदारी दी है । सूची जारी करते हुए प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने सभी पदाधिकारियों को नवीन ज़िम्मेदारी के लिए बधाई प्रेषित की व उम्मीद जताई कि सभी लोग शीर्ष नेतृत्व के मंशा के अनुरूप अच्छा कार्य करेंगे व ज़िला समितियों से समन्वय स्थापित कर सरकार की जनहितैषी योजनाओं को आम जन मानस तक पहुँचाने का कार्य करेंगे।