रायपुर । छत्तीसगढ़ में चुनावी समर का आगाज हो चुका है। कांग्रेस और भाजपा चुनावी रण में उतर चुकी है। दोनो ही पार्टी के नेता धुआंधार चुनाव का प्रचार कर रहे हैं। इसी बीच भारतीय जनता पार्टी के घोषणा पत्र को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है।
कई रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि कल भाजपा का घोषणा पत्र जारी हो सकता है। ऐसी अटकलें लगाई जा रही है कि कल केद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बीजेपी का घोषणा पत्र जारी कर सकते हैं। हालांकि इसमें आधिकारिक पुष्टि होना अभी बाकी है।
ऐसी अटकलें लगाई जा रही है कि भाजपा के घोषणा पत्र मेंधान का समर्थन मूल्य तीन हजार से ज्यादा हो सकती है।महिलाओं को प्रति महीना 15 सौ रुपए देने का वादा भाजपा कर सकती हैं। भाजपा अपने घोषणा पत्र में हर हाथ रोजगार देने और बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा कराने का एलान कर सकता हैं।आज कांकेर दौरे में पीएम मोदी भी कुछ बड़ी घोषणाएं कर सकते हैं।