रायपुर: छत्तीसगढ़ के बीजेपी सांसद संतोष पांडेय ने लोकसभा में केंद्र सरकार के उपलब्धियों के साथ ही छत्तीसगढ़ को मिले सौगातों पर चर्चा की। खासकर के केंद्रीय बजट में छत्तीसगढ़ को मिले सौगातों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया।
उन्होंने कहा, रेल ने जो यात्रा किया है, वह ऐतिहासिक है। हमारे यहां रेल की तुलना सेना से की जाती है। सेना की तरह रेलवे भी हर समय मुस्तैद रहती है। किस तरह पवन पुत्र हनुमान संजीवनी लाने का काम करती है, उसी तरह कोरोना कल में रेल ऑक्सीजन पहुंचाने का काम करती है। आखिर इसे यूं ही नहीं इसे “लाइफ लाइन ऑफ नेशन” कहा जाता है। … फिलहाल भारतीय रेलवे की कायाकल्प के लिए राष्ट्रव्यापी अभियान चला है… वंदे भारत, हमसफर, तेजस जैसी आधुनिक ट्रेन देश में बन रही है। … रेलवे ने भी छत्तीसगढ़ को भी अनेक सौगात दिए हैं… कुछ काम रह गए हैं उसे पूर्ण कराने का आग्रह है…