रायपुर । छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपना चुनावी घोषणा पत्र शुक्रवार को जारी कर दिया. रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में इसे जारी करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री ने चुनावी वादों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. शाह ने सबसे बड़ा वादा किसानों और धान खरीदी को लेकर कहा कि कृषि उन्नति योजना की शुरुआत करेंगे. इसके तहत 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान, 3100 के मूल्य से खरीदेंगे. साथ ही इसका एक मुश्त भुगतान करेंगे. इसके अलावा मजदूरों को 10 हजार रुपए देने का भी भाजपा ने वादा किया है. भाजपा ने अपने इस घोषणा पत्र को मोदी की गारंटी नाम दिया है।
शाह ने कहा कि किसानों को राह नहीं देखनी पड़ेगी. उन्होंने कहा कि अभी भी धान खरीदी का 2200 रुपए मोदी जी भेज रहे हैं. इस दौरान छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह भी संकल्प पत्र लॉन्चिंग में उपस्थित रहे.
भाजपा ने महतारी बंदन योजना के तहत 12 हजार रुपए प्रति वर्ष सहायता का वादा किया-1 लाख खाली पदों पर सरकारी नियुक्ति की बात कही है.-तेंदूपत्ता संग्रहण 5500 रुपए प्रति मानक बोरा करेंगे. चरण पादुका योजना फिर से शुरू करेंगे. साथ ही 4500 रुपए का बोनस अतिरिक्त संग्रहण करने वालों को देने का ऐलान किया है।
.धान खरीदी के पूर्व ही बारदाने की व्यवस्था कराई जाएगी.-12000 हजार सालाना हर विवाहित महिला को दिया जाएगा-1 लाख रिक्त पदों को 2 साल के भीतर समय बद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा-18 लाख आवास निर्मल जल की योजना का लाभ भी प्रदान किया जाएगा-18 लाख आवास निर्मल जल की योजना का लाभ भी प्रदान किया जाएगा- गरीब परिवारों को 500 में गैस सिलेंडर देने का ऐलान-दीनदयाल उपाध्याय कृषि मजदूर कल्याण योजना के तहत 10000 प्रतिवर्ष भूमिहीन खेतिहर मजदूर को प्रदान किया-आयुष्मान भारत स्वस्थ छत्तीसगढ़ बीमा 10 लाख तक मुफ्त उपचार का स्वास्थ्य बीमा सस्ती दवाइयां के लिए 500 नए जन औषधि केंद्र खोला जाएगा।
छत्तीसगढ़ उद्यम क्रांति योजना युवाओं को 50% सब्सिडी के साथ ब्याज मुक्त रेड दिया जाएगा- स्टेट कैपिटल रीजन जिसमें रायपुर नया रायपुर दुर्ग और भिलाई नगर के विकास हेतु दिल्ली एनसीआर की तर्ज पर स्टेट कैपिटल बनाया जाएगा- रायपुर होगा केंद्रीय भारत का इन्नोवेशन हब-रानी दुर्गावती योजना बप बीपीएल बालिकाओं के जन्म पर 150000 का आश्वासन प्रमाण पत्र दिया जाएगा- सरकार टू हरिद्वार शक्ति पीठ परियोजना चार धाम परियोजना के तर्ज पर पांच शक्तिपीठों के लिए 1000 किलोमीटर परियोजना यात्रा के क्षेत्र में एक नई ऊंचाई पर ले जाया जाएगा- अयोध्या में राम मंदिर बन रहा है 22 जनवरी को पीएम इसका प्राण प्रतिष्ठा करने वाले हैं.
छत्तीसगढ़ के गरीब लोगों को श्री राम लाल दर्शन कराया जाएगा- सिम्स एवं सीआईडी हर संभाग में एम्स की तर्ज पर छत्तीसगढ़ इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंस हर लोकसभा क्षेत्र में आईआईटी की तर्ज पर छत्तीसगढ़ इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी की स्थापना की जाएगी-इन्वेस्ट छत्तीसगढ़ सम्मेलन इन्वेस्ट छत्तीसगढ़ निवेश आमंत्रण हेतु वार्षिक वैश्विक स्त्री सम्मेलन कराया जाएगा।