Black Hair Tips: आज के समय में बालों का सफेद होना, बाल झड़ना या फिर समय से पहले चेहरे पर झुरिया आना इन सब का मतलब बुढ़ापा नहीं होता है। ज्यादातर स्ट्रेस और चिंता की वजह से यह सारी समस्याएं आज कल के यूथ में भी कॉमन हो गई है। आज हम आपके लिए सफेद बालों को वापस से काला करने का एक बहुत ही अच्छा घरेलू नुस्खा लेकर आए हैं जिसकी कोई साइड इफेक्ट भी नहीं है।
समय से पहले बाल सफेद क्यों होते हैं | Black Hair Tips 2023
बाल सफेद होने का मुख्य कारण उम्र होती है। जब शरीर के अंदर मेलेनिन नामक पिगमेंट का उत्पादन कम होता है तो बाल सफेद होने लगते हैं। इसके अलावा, तनाव, अनियमित खान-पान, रोग, दवाओं का उपयोग, जीवाणु संक्रमण, आदि भी बालों के सफेद होने के कारण बन सकते हैं।
सफेद बालों को काला करने के लिए घरेलू नुस्खे
सामग्री
3 चम्मच भृंगराज पाउडर
4 चम्मच कोल्ड प्रेस्ड कोकोनट ऑयल
बनाने की विधि
आपको सबसे पहले बर्तन को गैस पर रखना है।
अब इसमें 3 चम्मच भृंगराज पाउडर और चार चम्मच कोल्ड प्रेस्ड कोकोनोट ऑयल डाल देना है।
अब इस तेल को 1 से 2 मिनट के लिए गैस पर उबालना है।
अब इसके ठंडे होने का इंतजार करे और अंत में तेल के ठंडे हो जाने के बाद इसे एक जार में रख दे।
प्रयाेग करने की विधि
इस तेल को स्कैल्प और बालों में अच्छी तरह लगाएं।
इस तेल को अच्छे से मसाज करे और एक घंटे तक बालों को ऐसे ही छोड़ दें।
एक घंटे बाद आपको बालों को शैंपू से धो लेना है।
आप चाहे तो बालों पर कंडीशनर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
हफ्ते में 2 से 3 बार इस तेल के उपयोग से आपके सफेद बाल वापस से काले हो सकते है।