नई दिल्ली. कंगना रनौत मंड़ी से सांसद बन गई हैं. सांसद बनने के अगले ही दिन चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर उनके साथ थप्पड़कांड़ हो गया, जिसके बाद से कई लोग इस घटना का विरोध कर रहे हैं. इसी कड़ी कंगना के एक्स बॉयफ्रेंड अध्ययन सुमन का नाम भी जुड़ गया है. दोनों का रिश्ता 15 साल पहले ही खत्म हो गया, जिसके बाद दोनों ने एक दूसरे पर कई आरोप भी लगाए, लेकिन सीआईएसएफ महिला जवान कुलविंदर कौर ने एक्ट्रेस से सांसद बनीं ‘क्वीन’ को थप्पड़ मारा तो अध्ययन सुमन का खून खौल गया.
साल 2009 में अध्ययन सुमन और कंगना रनौत अगल हो गए थे. दोनों का रिश्ता गंदे नोट पर खत्म हुआ, लेकिन कंगना के साथ चंडीगढ़ हवाई अड्डे सीआईएसएफ महिला जवान कुलविंदर कौर ने किया, उससे अध्ययन बेहद नाराज हैं. उन्होंने क्या कहा, चलिए आपको बताते हैं…
थप्पड़काड़ पर कंगना के सपोर्ट में उतरे अध्ययन सुमन
एक्टर अध्ययन सुमन को हाल ही में ‘हीरामंडी’ में देखा गया. जहां कई बॉलीवुड सेलेब्स एक्ट्रेस के साथ हुए इस थप्पड़काड़ की निंदा कर रहे हैं, वहीं कुछ ऐसे भी हैं, जो सीआईएसएफ महिला जवान कुलविंदर कौर को सपोर्ट कर रहे हैं. अपनी एक्स को लेकर अध्ययन सुमन ने चुप्पी तोड़ी और इस घटना की निंदा की. दरअसल, वह एक इवेंट में अपने पिता शेखर सुमन के साथ शामिल हुए थे, जहां उन्होंने कंगना के थप्पड़काड़ पर बात की.
शेखर सुमन ने भी जाहिर की नाराजगी
शेखर सुमन ने इंस्टेंट बॉलीवुड को बताया, ‘चाहे यह किसी के भी साथ हुआ हो, यह बिल्कुल गलत है. वह अब मंडी से एक सम्मानित सांसद हैं. अगर आप विरोध करना भी चाहते हैं तो इसका एक सभ्य तरीका है, ऐसे हिंसा नहीं. यह बहुत ही गलत बात है अगर आप पब्लिकली ऐसी हरकत कर रहे हैं.’
अध्ययन सुमन ने क्या कहा
वहीं, अध्ययन सुमन ने अपनी नाराजगी रखते हुए कहा, ‘अगर आपके मन में पर्सनल गुस्सा भी है तो भी आपको ऐसा नहीं करना चाहिए. यह सब गलत है, किसी को ऐसा नहीं करना चाहिए.’ दोनों का इस तरह से कंगना के इस मुद्दे पर साथ देना यूजर्स को पसंद आ रहा है.
क्या था कंगना का थप्पड़काड़ मामला
दरअसल, गुरुवार को कंगना, चंडीगढ़ ये दिल्ली जा रही थीं. एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ की महिला जवान ने उन्हें अचानक खींचकर थप्पड़ मार दिया. इस बारे में कंगना ने खुद कहा था, ‘मैं चेकिंग के बाद जा रही थी और वह सीआईएसएफ महिला दूसरे कैबिन में थीं और मेरा उनके पास से गुजरने का इंतजार कर रही थीं. जब मैं वहां से गई को उन्होंने मेरे चेहरे पर मारा. मैंने उनसे पूछा कि आपने ऐसा क्यों किया? तो उन्होंने कहा कि वह किसान आंदोलन का सपोर्ट करती है.’ कंगना ने आगे बताया था कि मैं सेफ हूं, लेकिन मेरा कन्सर्न है पंजाब में बढ़ रहे आतंकवाद और उग्रवाद को लेकर. बता दें कि हाल ही में कंगना, मंडी का लोकसभा इलेक्शन जीती हैं. उन्होंने कांग्रेस के विक्रमादित्य को हराया है.