Advertisement Carousel

Breaking News: एंबुश लगाकर नक्सलियों ने की गोलीबारी, मुस्तैदी से DRG, Bastar Fighters, STF के जवानों ने संभाला मोर्चा, नक्सली ढेर

Breaking News: नारायणपुर. एंबुश लगाकर नक्सलियों ने डीआरजी और बस्तर फाइटर्स को घेर कर गोलीबारी शुरू कर दी. लेकिन मुस्तैदी से जवानों की जवाबी कार्रवाई में एक नक्सली ढेर हो गया, वहीं कुछ अन्य के घायल होने की भी खबर है.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक नारायणपुर बीजापुर जिले के सीमावर्ती पल्लेवाया हांदावाडा क्षेत्र में प्लाटून नंबर 16 और इंद्रावती एरिया कमिटी के नक्सलियों की उपस्थिति की आसूचना पर नारायणपुर, दंतेवाड़ा और बस्तर जिले के डीआरजी और बस्तर फाइटर्स के साथ एसटीएफ की टीमें संयुक्त नक्सल गश्त सर्च अभियान पर निकली थी.

24 मई को पुलिस टीम की वापसी के दौरान पूर्व से ऐम्बुश लगाये हुए नक्सलियों ने STF की टीम पर गोलीबारी शुरू की. STF के जवानों ने भी मुस्तैदी से मोर्चा संभाला और सुरक्षित आड़ लेते हुए जवाबी फायरिंग की कार्रवाई की.

फायरिंग के बाद सर्च में एक वर्दीधारी नक्सली का शव और हथियार बरामद हुए है.