रायपुर। Budget Session : छत्तीसगढ़ में विधानसभा का बजट सत्र जारी है। सदन में आज कृषि मंत्री रविंद्र चौबे, महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया अपने विभागों से जुड़े प्रश्नों का उत्तर देंगे। सदन में आज ध्यानाकर्षण में हंगामे के आसार है आज कुल 2 विषयों पर ध्यानाकर्षण लगाया गया है, जिसमे पहला नेताप्रतिपक्ष नारायण चंदेल द्वारा प्रदेश में श्रम विभाग अंतर्गत संचालित औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा इंड्रस्टीयल हाइजीन लेबोरेट्री में नियम विरुद्ध सहायक संचालक के पद पर नियुक्ति पर श्रम मंत्री का करेंगे ध्यान आकर्षित करेंगे तो वहीं दूसरा ध्यानाकर्षण सत्ता पक्ष के बिलासपुर विधायक शैलेश पांडेय ने लगाया है उन्होंने सरगुजा संभाग के भटगांव में रेत माफिया के द्वारा मारपीट किये जाने के संबंध में गृहमंत्री का आकर्षित करेंगे। आज सदन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, आदिम जाति मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम और उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल पत्रों को पटल पर रखेंगे।
Read More : CM Bhupesh Baghel : मुख्यमंत्री झेरिया-गड़रिया समाज के वार्षिक अधिवेशन में हुए शामिल, दिए लाखों के सौगात…
Budget Session : आज पूर्व मंत्री कुरुद विधायक अजय चंद्राकर द्वारा सभापति लोक सेवा समिति का 27 प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे। वित्तीय वर्ष 2023-2024 की अनुदान मांगो पर चर्चा होगी। आज सदन में स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया, संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत के विभागों से संबंधित अनुदान मांगों पर चर्चा होगी। बता दें विधानसभा का बजट सत्र 28 फरवरी से शुरू हुआ है जिसमे 6 मार्च को बजट पेश किया जा चूका है अब सदन मांगो पर चर्चा कर रहा है।