24 दिन के इस सत्र में होंगी 14 बैठकें, छह
मार्च को बजट पेश करेंगे मुख्यमंत्री बघेल
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र बुधवार एक मार्च से शुरू होगा। राज्यपाल बिश्वभूषण हरिचंदन के अभिभाषण के साथ सत्र की शुरुआत होगी। इस दौरान कुल 14 बैठकें होंगी। सीएम भूपेश बघेल 6 मार्च को अपने इस कार्यकाल का अंतिम बजट पेश करेंगे।
Also read:पहाड़ी कोरवा बच्चों ने पहली बार देखी विधानसभा की कार्यवाही
दोपहर साढ़े बारह बजे बजट सदन के पटल पर रखा जाएगा। विधानसभा सचिवालय की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, बजट सत्र एक मार्च से 24 मार्च तक चलेगा। वित्तीय वर्ष के कार्य के साथ अन्य शासकीय कार्य होंगे।
पहले दिन राज्यपाल हरिचंदन का अभिभाषण
सत्र के पहले दिन राज्यपाल बिश्वभूषण हरिचंदन का अभिभाषण होगा। मंगलवार 28 फरवरी को विधानसभा अध्यक्ष डा. चरणदास महंत विधानसभा भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सत्र की रूपरेखा बताई। इस बार होली की वजह से 7 मार्च से 12 मार्च तक विधानसभा की कार्यवाही नहीं चलेगी।
छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र कल 1 मार्च से शुरू होगा। 24 मार्च तक चलने वाले इस सत्र के दौरान कुल 14 बैठकें होंगी। सत्र की शुरूआत कल राज्यपाल के अभिभाषण से होगी। वहीं, मुख्यमंत्री आगामी वित्तीय वर्ष के लिए बजट 6 मार्च को पेश करेंगे।
— CG AIR NEWS (@CGAIRNEWS) February 28, 2023
एक मार्च को राज्यपाल के अभिभाषण और कृतज्ञता प्रस्ताव पर चर्चा होगी। वित्त्त विभाग के अधिकारियों के अनुसार छह मार्च को मुख्यमंत्री और वित्त्त विभाग के भारसाधक मंत्री भूपेश बघेल वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट पेश करेंगे। चुनावी साल होने से नई सौगातों के साथ मुख्यमंत्री बघेल आखिरी बजट पेश करेंगे।
खुली रहेगी दर्शक दीर्घा
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने बताया कि सत्र के दौरान दर्शक दीर्घा खुली रहेगी। कोरोना काल के बाद पहली बार दर्शक सीधे सदन की कार्यवाही देख सकेंगे।
Also read:आरक्षण के मुद्दे को लेकर होगा छत्तीसगढ़ विधानसभा का विशेष सत्र
बजट सत्र के लिए अभी तक दो संशोधनों के साथ अब तक 1730 प्रश्न आए हैं। इनमें 889 तारांकित और 841 अतारंकित प्रश्न पूछे गए हैं।
रायपुर
1 मार्च को लॉन्च होगा छत्तीसगढ़ विधानसभा का मोबाइल एप, विधानसभा की कार्रवाई संबंधित मिलेगी जानकारी, विधानसभा सदस्यों की जानकारी के साथ कई अन्य जानकारियां भी होंगी उपलब्ध#ChhattisgarhLegislativeAssembly #bugdetsession #chhattisgarh
— Supriya pandey (@REPORTERsupriya) February 28, 2023
98.3 प्रतिशत (1696) प्रश्न ऑन लाइन पूछे गए हैं। वहीं 57 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के साथ 23 शून्यकाल के प्रश्न उठाए जाएंगे। विधानसभा एंड्रॉयड एप बनाया गया है। इसे कल यानी 1 मार्च को लॉन्च किया जाएगा। इसके साथ ही प्रश्नोत्तरी, सभा की असंशोधित कार्यवाही और नियमों की जानकारी भी दी जाएगी।
इधर, बीजेपी ने बुलाई विधायक दल की बैठक
दूसरी ओर बीजेपी ने बुधवार एक मार्च की शाम को विधायक दल की बैठक बुलाई है। इसमें सत्र के दौरान सरकार को घेरने के लिए रणनीति पर चर्चा होगी। देश और राज्य की जनता की निगाहें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बजट पर टिकी हैं।
1 लाख करोड़ से ज्यादा का बजट
राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में छत्तीसगढ़ विधानसभा में बजट सत्र के दौरान पढ़े जाने वाले राज्यपाल के अभिभाषण का अनुमोदन किया गया। वहीं, वर्ष 2023-24 के लिए बजट अनुमान, वर्ष 2022-23 के तृतीय अनुपूरक अनुमान और विनियोग विधेयक के प्रारूप को भी कैबिनेट ने मंजूरी दी।
— CG AIR NEWS (@CGAIRNEWS) February 20, 2023
चर्चा है कि बजट 1 लाख करोड़ से ज्यादा का हो सकता है। सीएम भूपेश बघेल गृह विभाग, कृषि, स्वास्थ्य रोजगार, संबंधित विभागों के अलग-अलग मंत्रियों और अफसरों से चर्चा कर बजट का अंतिम रुपरेखा तैयार कर चुके हैं। बजट में लोगों को कई तरह की सौगात मिल सकती हैं। चर्चा है कि सीएम इस बार हाईटेक तरीके से बजट पेश कर सकते हैं।