Budget 2024: 31 जनवरी 2024 से बजट सत्र की शुरुआत हो रही है, जो 9 जनवरी तक चलेगी। वहीं, 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त वर्ष 2024-25 के लिए बजट पेश करेंगी। यह मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट सत्र होगा। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू संसद के दोनों सदनों को 31 जनवरी को संबोधित करेंगी, उसके बाद एक फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अंतरिम बजट पेश करेंगी।
Read More : इन तीन राशियों पर मेहरबान रहेंगी मां लक्ष्मी, घर में कभी नहीं होगी धन की कमी
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, लोकसभा चुनाव को देखते हुए मोदी सरकार इस अंतरिम बजट में महिलाओं और किसानों से जुड़े बड़े ऐलान कर सकती है। सूत्रों की मानें तो सरकार किसानों को मिलने वाली किसान सम्मान निधि को दोगुना करने का प्रस्ताव ला सकती है, हालांकि फिलहाल सरकार के एजेंडे में कोई बड़ा विधायी कार्य नहीं है। उम्मीद की जा रही है कि इस बार का बजट महिलाओं, गरीबों, युवाओं, किसानों और आदिवासियों पर केंद्रीय हो सकता है।
Read More : इन तीन राशियों पर मेहरबान रहेंगी मां लक्ष्मी, घर में कभी नहीं होगी धन की कमी
माना जा रहा है कि सरकार महिला किसानों पर मजबूती दे सकती। वहीं, इस बजट में सरकार महिला किसानों को मिलने वाली सालाना रकम को बढ़ाकर 12000 रुपये कर सकती है। बजट में महिला किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की रकम को 6000 से बढ़ाकर 12000 रुपए की जा सकती है। आपको बता दें कि सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को तीन किस्तों में सालाना 6 हजार रुपये देती है।
Read More : इन तीन राशियों पर मेहरबान रहेंगी मां लक्ष्मी, घर में कभी नहीं होगी धन की कमी