Business News अंतरराष्ट्रीय बाजारों के समर्थन से सराफा बाजार में सोना- चांदी की क़ीमतों में बीते सप्ताह एकतरफा तेजी दर्ज की गई। सोना 2500 रुपये प्रति दस ग्राम महंगा हुआ है। तथा चांदी की क़ीमतों में एक हफ्ते के दौरान 4000 रुपए प्रति किलो की वृद्धि दर्ज की गई।
Business News अमेरिका के दो बैकों के डिफाल्टर होने का सीधा असर अंतरराष्ट्रीय सराफा बाजार पर पड़ा और सोना- चांदी में तेजी आ गई है। हफ्ते के पहले दिन ही सोना 1300 रुपए की मूल्य वृद्धि के साथ 24 कैरेट स्टेण्डर्ड 57800 रुपए प्रति दस ग्राम पर खुला। 22 कैरेट 53200, 20 कैरेट-48550 रुपए बताया गया। बुधवार को सोना 600 रुपए प्रति दस ग्राम बढ़कर 58400 रुपए पर पहुँच गया। शुक्रवार को फिर 400 रुपए की मूल्यवृद्धि के साथ 24 कैरेट स्टैण्डर्ड 58400 रुपए पर पहुँच गया।
चांदी 68000 पहुंची
Business News चांदी की कीमतें 68000 रुपए प्रति किलो पर पहुँच गई है। एक हफ्ते में 4000 रुपए प्रति किलो की चमक आई है। सोमवार को चंडी के भाव 2600 रुपए प्रति किलो की तेजी के साथ 66600 रुपए पर खुले थे। बुधवार को यह भाव बढ़ कर 68000 रुपए पर पहुँच गए।