रायसेन: Raisen Road Accident News: मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई और 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं मृतकों के शव को पुलिस की टीम ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पैदल जा रहे श्रद्धालुओं को कार ने मारी टक्कर
Raisen Road Accident News: मिली जानकारी के अनुसार, कुछ श्रद्धालु खंडेरा माता मंदिर दर्शन करने के लिए पैदल जा रहे थे। इसी दौरान एक तेज रफ़्तार कार ने श्रद्धालुओं को टक्कर मार दी। इस हादसे में 2 लोगों की मौके पर मौत हो गई और 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सड़क हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पातल में भर्ती करवाया। वहीं पुलिस टीम ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।