रायपुर । 28 और 29 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे कांग्रेस नेता राहुल गाँधी। मिली जानकारी के अनुसार राहुल गाँधी फरसगांव,भानुप्रतापपुर और कवर्धा में जनसभा को संबोधित करेंगे। छत्तीसगढ़ में चुनावी बिसात बिछ चुकी है। इसके बाद से सभी राजनीतिक दलों के नेता चुनावी मैदान में उतरकर जनता के बीच पहुंच रहे हैं और वहीं घर-घर जा कर अपने पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे हैं।
बता दें कि चुनावी सीजन में वादों और दावों का दौर भी जोरों पर है। जहां एक ओर सीएम भूपेश बघेल कर्जमाफी करने और धान की कीमत बढ़ाने का ऐलान कर किसानों को साधने में जुटी हुई है तो दूसरी ओर भाजपा कांग्रेस के इस दांव का काट लाने की तैयारी में है।