रायपुर। CG Budget 2024 अधोसंरचना विकास की दृष्टि से भी विशेषज्ञ बजट को विकासोन्मुखी बता रहे हैं। इस एक साल में 1690 नए निर्माण प्रस्तावित किए गए हैं। इसमें नई सड़कों से लेकर वृहद एवं मध्यम पुल, भवन या फिर गेस्ट हाउस भी शामिल किए गए हैं। वहीं, राजमार्ग से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों, जिले की मुख्य सड़कों, अनुसूचित क्षेत्रों की सड़कें, शहरी क्षेत्रों की सड़कों से लेकर रेलवे ओवरब्रिज और बड़े से लेकर छोटे पुल भी प्रस्तावित हैं।
इनकी सहायता से प्रदेश की आर्थिकी को तो फायदा होगा ही। साथ ही लोगों को यहां से वहां यात्रा करने में भी आसानी होगी। सर्वाधिक राशि ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों के लिए रखी गई है। इसमें लगभग 747 करोड़ रुपये की राशि खर्च कर सड़कें बनवाने से लेकर इनका मेंटेनेंस करवाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके अलावा एशियन बैंक, केंद्रीय सड़क निधि की सहायता से भी सड़कों का निर्माण व मरम्मत करवाया जाएगा। इससे अंतत: प्रदेश की अर्थव्यवस्था को ही गति मिलेगी।
रेलवे ओवरब्रिज से बचेगा समय
शासन की ओर से रेलवे सड़कों के बीच से जा रही रेलवे लाइन से लोगों को दुर्घटना से बचाने के साथ ही समय बचाने के लिए भी प्रविधान किया है। इसके तहत प्रदेशभर में लगभग 50 करोड़ रुपये की लागत से रेलवे ओवर ब्रिज बनाने की व्यवस्था बनाई गई है। वहीं, 18 रेलवे ओवर ब्रिज के लिए भी अलग से 27 करोड़ रुपये का प्रविधान किया गया है।
ट्राइबल व अंचलों में बढ़ेगी कनेक्टिविटी
नई सड़कों से लेकर सड़कों की मरम्मत के लिए रखे गए प्रविधानों की सहायता से ट्राइबल क्षेत्रों, अबूझमाड़ सहित सुदूर अंचलों में लोगों को सुगम यातायात से लेकर कनेक्टिविटी बढ़ेगी और आर्थिक गति भी मिलेगी। वहीं, सीजीआरआइडीसीएल (छत्तीसगढ़ रोड एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड) की ओर से 1080 करोड़ रुपये में सड़कों का निर्माण करवाया जाएगा। साथ ही एशियन डेवलपमेंट बैंक की सहायता से 542 करोड़ रुपये में सड़कों का निर्माण व मरम्मत, केंद्रीय सड़क निधि से 300 करोड़ का काम करवाया जाएगा।
अधोसंरचना के लिए 3755 करोड़
अधोसंरचना विकास के लिए कुल मिलाकर इस बजट में 3755 करोड़ रुपये का प्रविधान रखा गया है। इसमें पुल से लेकर सड़कों का निर्माण, मरम्मत व अन्य ढांचागत विकास के कार्य शामिल हैं। वहीं, सालभर में इन सभी कार्यों के पूरे होने से कनेक्टिविटी से लेकर अन्य सभी प्रकार की सुविधाएं भी लोगों तक पहुंचाई जा सकेंगी।











