प्रदेश की सभी 90 विधानसभाओं में आज सुबह 8 बजे से मतगणना जारी है। प्रदेश में सामने आए रुझानों ने सबको चौंका दिया है शुरूआती रुझान में भाजपा को बहुमत मिलता हुआ दिख रहा है। भाजपा ने अभनपुर राजनांदगांव सहित कई सीटों पर जीत हासिल कर ली है। हार और जीत के बीच ईव्हीएम मशीन में गड़बड़ी होने का आरोप और प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है। जनमत को दर किनार कर हारे हुए प्रत्याशी अब अपनी हार का कारण ईव्हीएम मशीन और हिन्दुत्व के मुद्दे को मान रहे हैं। अभनपुर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी इंद्रकुमार साहू ने 15 हजार से अधिक वोटों से जीत हासिल की है। इनके खिलाफ चुनाव लड़ रहे कांग्रेस के प्रत्याशी और सीनियर नेता धनेंद्र साहू का पहला बयान सामने आया है। कांग्रेस नेता धनेंद्र साहू ने कहा हिंदुत्व का मुद्दा और ईवीएम से छेड़छाड़ इस हार का कारण हो सकता है।
कवासी लखमा को 1930 वोट से मिली जीत
कोंटा विधानसभा में कड़ी टक्कर के बीच मंत्री कवासी लखमा ने जीत दर्ज कर ली है। पूरे 17 राउंड की गिनती में कवासी लखमा को 1930 वोट से जीत मिली है।
कवासी लखमा (कांग्रेस) – 32613
देवेंद्र तेलाम (जोगी कांग्रेस) – 1383
मड़कमी मासा (बहुजन समाज) – 1067
सोयम मुक्का (भाजपा) – 30683
चनाराम मरकाम (आदिदल) – 2849
जगदीश नाग (आजाद) – 1794
मनीष कुंजाम (निर्दलीय) – 28748
बीड़ा सोढ़ी (निर्दलीय) – 1444