रायपुरः CG Election Results 2023 छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव परिणाम के रुझान आने शुरू हो गए हैं। डाक मत-पत्रों की गिनती जारी है। तीसरे चरण के वोटिंग के बाद भाजपा एक बार फिर सत्ता में वापसी करती दिख रही है। भाजपा 49 सीटों और कांग्रेस 39 सीटों पर आगे है। वहीं सीएम भूपेश बघेल, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत सहित 7 मंत्री पीछे चल रहे हैं।
छत्तीसगढ़ में डाक मत पत्रों की गिनती समाप्त होने के बाद अब ईवीएम से मतों की काउंटिंग शुरू हो गई है। रायपुर जिले के सात विधानसभा सीटों में पोस्टल बैलेट के अब तक आए रुझान में भाजपा पांच सीटों में आगे चल रही है। वहीं, कांग्रेस केवल दो सीटों में आगे है।
रायपुर जिले के 7 विधानसभा में कौन कहां आगे
- रायपुर पश्चिम – राजेश मूणत (भाजपा) आगे
- रायपुर उत्तर – पुरंदर मिश्रा (भाजपा) आगे
- रायपुर दक्षिण – बृजमोहन अग्रवाल (भाजपा) आगे
- रायपुर ग्रामीण – पंकज शर्मा (कांग्रेस) आग
- धरसींवा – अनुज शर्मा (भाजपा) आगे
- आरंग – डॉ. शिव कुमार डहरिया (कांग्रेस) आगे
- अभनपुर – इंद्रकुमार साहू (भाजपा) आगे
अरुण साव बोले- बीजेपी अपना आशीर्वाद देने जा रही
CG Election Results 2023 छत्तीसगढ़ में शुरुआती रुझानों में भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर के बीच बीजेपी के अध्यक्ष अरुण साव ने कहा, ”छत्तीसगढ़ की जनता बीजेपी को अपना आशीर्वाद देने जा रही है। पूरे राज्य में घूमने के बाद हमने एक विश्वास बनाया है और उस आधार पर मैं कह सकता हूं कि बीजेपी अपना आशीर्वाद देने जा रही है।” पूर्ण बहुमत वाली सरकार।”
छत्तीसगढ़ में सीएम सहित छह मंत्री पीछे
छत्तीसगढ़ में आगे चल रही कांग्रेस को भाजपा कड़ी टक्कर दे रही है। भाजपा 44 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि कांग्रेस 45 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं। इधर, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष सहित छह मंत्री पीछे चल रहे हैं।