रायपुरः CG Election Voting 2nd Phase Update छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत 70 सीटों पर सुबह 8 बजे से मतदान जारी है। नक्सल प्रभावित सीट बिंद्रानवागढ़ में 3 बजे और बाकी 69 सीटों पर सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक वोट पड़ेंगे। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत 70 सीटों दोपहर 1 बजे तक 38.22% वोटिंग हुई है। सबसे ज्यादा सूरजपुर में 52.69% और सबसे कम सक्ती में 31.85% मतदान हुआ है। बलौदाबाजार के कसडोल के मल्दा में वोट देने लाइन में खड़ी महिला की हार्ट अटैक आने से मौत हो गई। महिला का नाम सहोदरा (60) थी।
CG Election Voting 2nd Phase Update सीएम भूपेश भी पाटन विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला कुरूदडीह में मतदान करने पहुंचे। उन्होंने कुरूदडीह में बनाए गए पोलिंग बूथ में मतदान किया। इसस पहले लोगों से मतदान करने की अपील करते हुए सीएम भूपेश ने कहा कि आज बाकी 70 सीटों के लिए मतदान होगा। आपका एक वोट युवाओं, किसानों, महिलाओं का भविष्य तय करेगा। कृपया वोट करने के लिए अपने घरों से निकलें, छत्तीसगढ़ की बेहतरी के लिए वोट करें।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में पाटन विधानसभा को सबसे हॉट सीट माना जा रहा है। यहां पर आज सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतार देखने को मिली। मतदाताओं में मतदान को लेकर काफी उत्साह भी देखने को मिल रहा है। पाटन के लगभग सभी केंद्रों पर शांतिपूर्वक मतदान शुरू हो चुका है। इसके अलावा सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पोलिंग बूथ के पास ही बीएलओ की ड्यूटी लगाई गई है, जोकि मतदाताओं का सहयोग कर रहे हैं।
एक करोड़ 63 लाख मतदाता चुन रहे हैं सरकार
छत्तीसगढ़ में एक करोड़ 63 लाख 14 हजार 479 मतदाता अपनी सरकार चुनेंगे। कुल 18,833 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 4,250 शहरी, 14,556 ग्रामीण क्षेत्रों में हैं। इनके अतिरिक्त 27 सहायक मतदान केंद्र भी बनाए गए हैं। 9,424 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग के माध्यम से नजर रखी जाएगी। मतदान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर केंद्र सरकार की 100 से अधिक कंपनियां तैनात की गई हैं। स्थानीय पुलिस के साथ छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स (सीएएफ) के कुल एक लाख से अधिक जवान मोर्चे पर तैनात रहेंगे। मतदान से पहले सुबह साढ़े पांच बजे सभी मतदान केंद्रों पर माकपोल होगा। तीन दिसंबर को मतगणना होगी।