Advertisement Carousel

CG Morning News : जशपुर दौरे पर रहेंगे CM साय… चित्रोत्पला फिल्म सिटी का भूमिपूजन आज… रायपुर साहित्य महोत्सव का आज दूसरा दिन… चुनावी वादे व मोदी की गारंटी से पलट गई भाजपा सरकार : कांग्रेस… पढ़ें और भी खबरें

CG Morning News : रायपुर. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शनिवार से जशपुर के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे. वह तूता पहुंचकर ‘चित्रोत्पला फिल्म सिटी’ का भूमिपूजन कर आधारशिला रखेंगे. इसके बाद डीडीयू ऑडिटोरियम में आयोजित ‘राज्य स्तरीय सड़क सुरक्षा माह – 2026’ के समापन कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद वह दोपहर 2 बजे हेलीकॉप्टर से जशपुर जिले के लिए रवाना होंगे. कोतबा में विकासकार्यों का लोकार्पण करेंगे. सीएम आज रात्रि विश्राम गृह ग्राम बगिया में ही करेंगे.

चित्रोत्पला फिल्म सिटी का भूमिपूजन

नवा रायपुर अटल नगर के सेक्टर-23 माना-तूता में प्रस्तावित चित्रोत्पला फिल्म सिटी और ट्रायबल एंड कल्चरल कन्वेंशन सेंटर के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन शनिवार को सुबह 11.30 बजे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय करेंगे. राज्य में फिल्म टूरिज्म की संभावनाओं को देखते हुए केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय की कैपिटल इन्वेस्टमेंट के लिए राज्यों को विशेष सहायता-ग्लोबल स्तर के आइकॉनिक पर्यटन केन्द्रों का विकास योजना के अंतर्गत इन दोनों परियोजनाओं की मंजूरी दी गई है.

सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन आज

सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन आज होने जा रहा है. पं. दीनदयाल सभागार में आयोजित समापन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव  शामिल होंगे.

रायपुर साहित्य महोत्सव का आज दूसरा दिन

रायपुर साहित्य महोत्सव का आज दूसरा दिन है. नवा रायपुर पुरखौती मुक्तांगन में आयोजित महोत्सव में आज देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में विशेष काव्य-पाठ का आयोजन किया जाएगा। बता दें कि इस महोत्सव में  देशभर से 120 से अधिक ख्यातिनाम साहित्यकार हिस्सा लेंगे.

चुनावी वादे व मोदी की गारंटी से पलट गई भाजपा सरकार : कांग्रेस

नवा रायपुर में डीएड अभ्यर्थियों, मध्यान्ह भोजन रसाइयों और सीएएफ अभ्यर्थियों के आंदोलन के समर्थन में उतरी कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा. संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कटाक्ष किए कि अब सरकार की विफलता का मेला माना तूता धरना स्थल पर दिखने लगा है. विधानसभा चुनाव में मोदी की गारंटी के नाम पर भाजपा ने अनियमित कर्मचारियों से 100 दिन के भीतर नियमितीकरण का वादा किया था. अब सरकार वादे और गारंटी दोनों से पलट गई. माह भर से धरने पर बैठे सीएएफ अभ्यर्थियों से मारपीट पर उतारू हो गई.

संचार प्रमुख के मुताबिक अनशन पर बैठी एक महिला अभ्यर्थी की तबियत बिगड़ने पर एम्बुलेंस तक को नहीं जाने दिया गया. डीएड अभ्यर्थियों की भर्ती नहीं करना सरकार की अकर्मण्यता का सबसे बड़ा नमूना है. स्कूलों में मध्यान्ह भोजन बनाने वाले रसोइयों की मजदूरी मात्र 66 रुपया है, उनकी मांग न्यूनतम मजदूरी की ही है. फिर भी 22 दिन से सरकार के कान में जू तक नहीं रेंग रही है. आंदोलनकारियों में 95 प्रतिशत महिलाएं हैं, ग्रामीण और आदिवासी इलाकों से आकर यहां कड़कड़ाती ठंड में अनशन के लिए बाध्य हैं.

सरकार उनकी मांगें सुनने के बजाय आंदोलन कुचलने में जुटी हुई है. डीएड अभ्यर्थियों के पक्ष में तो सर्वोच्च न्यायालय का निर्णय है, प्रक्रिया हो भी चुकी है, लेकिन इस सरकार की दुर्भावना के चलते ही शेष अभ्यर्थी अन्याय के शिकार होकर भांदोलन करने हैं.

मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले का दौरा करेंगे मंत्री जायसवाल

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल आज मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। वह ग्राम पंचायत लाई में आयोजित ‘विकसित भारत जी राम जी’ कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. इसके बाद ग्राम पंचायत मेरो पहुंचकर कबड्डी प्रतियोगिता में शामिल होंगे.