CG Leader Of Opposition पूर्व केंद्रीय मंत्री व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डा. चरणदास महंत को कांग्रेस पार्टी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा का नेता प्रतिपक्ष नियुक्त किया हैं। कांग्रेस विधायक दल की सहमति के बाद शनिवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इस बाबत आदेश जारी कर दिया।
साथ ही लोकसभा सदस्य दीपक बैज प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष निरंतर बने रहेंगे। इसके लिए भी आदेश जारी किया गया है। ज्ञात हो कि चुनाव के चार महीने पहले 16 जुलाई 2023 को कांग्रेस हाईकमान के निर्देश पर मोहन मरकाम को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के पद से हटाकर इसकी जवाबदारी बस्तर के लोकसभा सदस्य दीपक बैज को सौंपी गई थी। हालांकि आदिवासी वोटबैंक को साधने के लिए मरकाम को भी मंत्री का पद दिया गया था।
विधानसभा में कांग्रेस की हार के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि प्रदेश अध्यक्ष बदले जा सकते हैं मगर इन अटकलों पर विराम लग गया है। गौरतलब है कि चार दिन पहले ही पार्टी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अजय माकन और प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा ने कांग्रेस विधायकों के साथ नेता प्रतिपक्ष और प्रदेश अध्यक्ष के पद को लेकर रायशुमारी की थी।