रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय दिल्ली दौरे पर हैं. वहीं आज सीएम साय बीजेपी हाईकमान और केंद्रीय मंत्रियों से भी मुलाकात कर सकते हैं. प्रदेश के दोनों डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा भी मौजूद रहेंगे. इस दौरान छत्तीसगढ़ के विकास और मंत्रीमंडल विस्तार को लेकर चर्चा हो सकती है.
केंद्रीय राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर का कार्यक्रम
केंद्रीय राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर 27 और 28 जुलाई को छत्तीसगढ़ के दो दिवसीय दौरे पर हैं. मंत्री सावित्री ठाकुर आज 28 जुलाई को अंबिकापुर आंगनबाड़ी ओर सखी वन स्टॉफ सेंटर का निरीक्षण करेंगी. पीजी कॉलेज में आयोजित पीएम मोदी के मन की बात में शामिल होंगी. दोपहर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी. उसके बाद महिला एवं बाल विकास विभाग के मंत्री और अधिकारियों के साथ बैठक करेंगी और फिर देर शाम रायपुर से दिल्ली के लिए रवाना होंगी.
जंगल सफारी में द वाइल्ड प्राइमर का आयोजन
नवा रायपुर स्थित जंगल सफारी में द वाइल्ड प्राइमर का आयोजन किया गया है. आज सुबह 7 से 11: 15 बजे तक कार्यक्रम का आयोजन होगा. जिसमें वन्य जीवन की दुनिया में यात्रा करने का रोचक अनुभव मिलेगा. वन्य जीवन से जुड़े ज्ञान और उपकरण सहित ऐतिहासिक संदर्भ में जानकारी दी जाएगी.