रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज कबीरधाम, राजनांदगांव और जशपुर जिले के दौरे पर रहेंगे और वहां आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री साय निर्धारित कार्यक्रम के तहत राजधानी रायपुर के हेलीपेड से सुबह 7.05 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर 7.35 बजे कबीरधाम जिले के पी.जी. कॉलेज हेलीपेड पहुंचेंगे. वे 7.55 बजे वहां से कार द्वारा प्रस्थान कर सुबह 8 बजे भोरमदेव मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे. सीएम साय सुबह 9.30 बजे भोरमदेव मंदिर से कार द्वारा प्रस्थान कर 9.50 बजे कबीरधाम जिले के सर्किट हाउस पहुंचंगे.
CM साय 10.30 बजे कबीरधाम जिले के पीजी कॉलेज हेलीपेड से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर 11 बजे जिला राजनांदगांव पहुंचंगे और वहां वे क्लब हाउस सन सिटी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. वे दोपहर 12 बजे पुलिस लाइन राजनांदगांव से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर 1.35 बजे जशपुर जिला पहुंचेंगे और वहां आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. सीएम साय कार्यक्रम के बाद अपने निज निवास बगिया में रात्रि विश्राम करेंगे.
सीएम विष्णुदेव साय कावड़ियों पर हेलीकॉप्टर से करेंगे पुष्प वर्षा
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 5 अगस्त, सोमवार को भोरमदेव में शिव भक्तों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा करेंगे. इस ऐतिहासिक आयोजन के बारे में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री रायपुर से सुबह भोरमदेव पहुंचेंगे. भोरमदेव में वह हजारों की संख्या में पहुंचे शिव भक्तों, जो सैकड़ों किलोमीटर पैदल यात्रा कर शिवजी का जल अभिषेक करने आए हैं, पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा करेंगे. यह आयोजन छत्तीसगढ़ में पहली बार हो रहा है, जब प्रदेश के मुखिया स्वयं कावड़ियों पर पुष्प वर्षा करेंगे. उसके उपरांत भोरमदेव बाबा का पूजा अर्चना कर प्रदेश की समृद्धि और खुशहाली के किये कामना करेंगे.
एमआईसी की बैठक आज
नगर निगम रायपुर की एमआईसी की बैठक आज बुलाई गई है. महापौर एजाज ढेबर की अध्यक्षता में 5 अगस्त को शाम 4 बजे निगम मुख्यालय भवन में मेयर इन काउंसिल की बैठक होगी. निगम के सचिव अपर आयुक्त विनोद पांडेय ने बताया कि इस बैठक में शहर विकास सहित अन्य योजनाओं से संबंधित प्रस्तावों पर चर्चा के बाद संकल्प पारित किये जाएंगे.
नई दिल्ली में UPSC की मुफ्त कोचिंग के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का आज आखिरी दिन
आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग ने संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा की नई दिल्ली में योजना अंतर्गत फ्री कोचिंग के माध्यम से तैयारी करने के लिए राज्य के अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के इच्छुक और पात्र युवक युवती अभ्यर्थियों से ऑनलाईन आवेदन पत्र आमंत्रित किया है. ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 05.08.2024 रात्रि 12:00 बजे तक निर्धारित है. ऑनलाईन आवदेन जमा करने हेतु वेबसाइट www.tribal.cg.gov.in ट्राइबल डॉट सीजी डॉट जीओवी डॉट इन अथवा https://hmstribal.cg.nic.in एमएमएसट्राइबल डॉट सीजी डॉट एनआईसी डॉट इन है.