Advertisement Carousel

CG Morning News: मुख्यमंत्री निवास में जनदर्शन आज, 2 दिवसीय गोवा दौरे पर रवाना होंगे CM साय, छत्तीसगढ़ दौरे पर आएंगे सचिन पायलट, नगर निगम MIC की बैठक आज शाम…

रायपुर | छत्तीसगढ़ में आज का दिन राजनीतिक, प्रशासनिक और सामाजिक गतिविधियों से भरपूर रहने वाला है. मुख्यमंत्री निवास में जनदर्शन से लेकर मुख्यमंत्री के गोवा दौरे, कांग्रेस नेता सचिन पायलट के छत्तीसगढ़ आगमन, नगर निगम की अहम बैठक और शहर में होने वाले विभिन्न सामाजिक-धार्मिक कार्यक्रमों तक कई महत्वपूर्ण आयोजन आज के एजेंडे में शामिल हैं. इसके साथ ही स्वास्थ्य शिविर, योग कक्षा, निःशुल्क कोचिंग और आगामी राज्य स्तरीय प्रदर्शनी से जुड़ी जानकारियां भी सामने आई हैं.

आज मुख्यमंत्री निवास में जनदर्शन

रायपुर. मुख्यमंत्री निवास में आज जनदर्शन का आयोजन किया जाएगा. दोपहर 12 बजे से शुरू होने वाले जनदर्शन में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आम जनता से सीधे संवाद करेंगे. इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे, ताकि लोगों की समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जा सके.

आज दो दिवसीय गोवा दौरे पर रवाना होंगे मुख्यमंत्री

जनदर्शन के बाद मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज शाम दो दिवसीय गोवा दौरे पर जाएंगे. वे शाम करीब 6 बजे रायपुर से गोवा के लिए रवाना होंगे. गोवा में आयोजित आदि लोकोत्सव कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिरकत करेंगे. कार्यक्रम कल सुबह 11 बजे आयोजित होगा.

सचिन पायलट आज छत्तीसगढ़ दौरे पर

कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट आज छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे. वे दोपहर 12.20 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. इसके बाद दोपहर 1 बजे प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. दोपहर 2 बजे नव-नियुक्त जिला अध्यक्षों से चर्चा करेंगे. बैठकों में मनरेगा बचाओ संग्राम आंदोलन की रूपरेखा पर मंथन होगा. शाम 5.55 बजे वे रायपुर से दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

नगर निगम MIC की बैठक आज शाम

रायपुर नगर निगम की MIC बैठक आज शाम 5 बजे महापौर मीनल चौबे की अध्यक्षता में होगी. बैठक में शहर के विकास कार्यों पर चर्चा की जाएगी. स्वच्छता, पेयजल व्यवस्था और ड्रेनेज सिस्टम को लेकर समीक्षा होगी. साथ ही स्वच्छता सर्वेक्षण 2026 में शहर को बेहतर स्थान दिलाने की रणनीति बनाई जाएगी.

शासकीय कर्मचारियों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण और रक्तदान शिविर

छत्तीसगढ़ डिप्लोमा इंजीनियर एसोसिएशन, बेटर भारत फाउंडेशन और ASG आई हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों के लिए दो दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है.

8 जनवरी को सिहावा भवन (चिप्स ऑफिस के पास, सिविल लाइन) और 9 जनवरी को सिरपुर भवन (पीडब्ल्यूडी ऑफिस, आकाशवाणी चौक के पास) में सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक शिविर लगेगा. इसमें नेत्र, दंत, बीपी, शुगर, मानसिक रोग एवं स्त्री रोग विशेषज्ञों द्वारा परामर्श दिया जाएगा.