रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निवास में आज छत्तीसगढ़ी संस्कृति और परंपरा के प्रतीक तीजा-पोरा तिहार के उपलक्ष्य में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय महतारी वंदन योजना के तहत 70 लाख महिलाओं के खातों में डीबीटी के माध्यम से एक-एक हजार रूपए अंतरित करेंगे. कार्यक्रम सुबह 11 बजे से शुरू होगा. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय होंगे. अध्यक्षता छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह करेंगे.
सीएम विष्णुदेव साय तीजा-पोरा तिहार कार्यक्रम में होंगे शामिल
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री साय अपने निवास परिसर में सुबह 11 बजे तीजा-पोरा तिहार के कार्यक्रम में शामिल होंगे. दोपहर 2.35 बजे सीएम साय पुलिस ग्राउंड हेलीपैड से रवाना होकर 2.55 बजे दुर्ग जिले के धमधा तहसील स्थित ग्राम मडियापार पहुंचेंगे और वहां पोला महोत्सव-2024 में शामिल होंगे. उसके बाद सीएम साय शाम 4.30 बजे रायपुर लौट आएंगे.
बैल दौड़ और बैल शृंगार प्रतियोगिता आज
श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव एवं विकास समिति के तत्वावधान में पोला पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा. रावणभाठा मैदान में दो सितंबर को शाम चार बजे से बैल दौड़, बैल सजाओ प्रतियोगिता व किसान सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है.
समिति के अध्यक्ष माधवलाल यादव ने बताया कि प्रतियोगिता में किसान अपने बैलों को सजाकर लाएंगे. बैलों की पीठ पर धार्मिक, देशभक्ति से परिपूर्ण झांकी सजाई जाएगी. शहर के बाहर से आने वाले बैल मालिकों को दो हजार रुपये यात्रा भाड़ा दिया जाएगा. साथ ही प्रतियोगिता में शामिल समस्त बैल जोड़ों के मालिकों को एक-एक हजार रुपये की सांत्वना राशि, स्मृति चिन्ह प्रदान किया जाएगा. मुख्य अतिथि खेल एवं युवा कल्याण मंत्री टंकराम वर्मा एवं अध्यक्षता ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू करेंगे. पोला महोत्सव पर बच्चों के लिए झूला, खेलकूद का आयोजन किया गया है. महिलाओं के लिए छत्तीसगढ़ी परंपरा के अनुसार पोरा पटकने की परंपरा निभाई जाएगी.